UP News: भाजपा नेता के भाई की हत्या से मचा हड़कंप, कहासुनी के बाद गोली मारी

UP News: इस घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त रायफल भी बरामद कर ली गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

UP News: इस घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त रायफल भी बरामद कर ली गई है.

UP News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां चकिया कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामूली कहासुनी के बाद युवक ने घर से रायफल लाकर बीजेपी नेता के भाई को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में तनाव का माहौल है.

Advertisment

कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात

घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया. वहीं, भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार का उपद्रव न हो. चकिया कोतवाली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त रायफल भी बरामद कर ली गई है.

ये है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि सुबह किसी बात को लेकर बीजेपी नेता के भाई और आरोपी युवक के बीच कहासुनी हुई थी. गुस्से में आकर आरोपी अपने घर गया और पिता की लाइसेंसी रायफल लेकर लौट आया. उसने आव देखा न ताव, और बीजेपी नेता के भाई पर फायर झोंक दिया. गोली लगते ही पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी ने रायफल घटनास्थल पर ही फेंक दी और भाग गया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इलाके में फैली दहशत

मृतक के परिवार में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार मृतक के एक और भाई क्षेत्र के प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं. जनप्रतिनिधि के परिवार में इस प्रकार की घटना होने से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

चंदौली में लगातार छोटी-छोटी बातों को लेकर हिंसा और गोलीकांड की घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे पहले भी जिले में कुछ ही दिनों के भीतर कहासुनी के बाद गोली मारने की घटनाएं हो चुकी हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और असली वजह जानने के लिए पूछताछ की जा रही है. एसपी स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: UP News: जालौन में एक दिन में रोपे जाएंगे 37 करोड़ पौधे, कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे सीएम योगी

state News in Hindi state news UP News Uttar Pradesh chandauli news chandauli news in hindi up chandauli news up Crime news up crime news in hindi
Advertisment