/newsnation/media/media_files/2025/04/03/m4zrviZtzSn5un48PGYj.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति शादी की 25वीं सालगिरह के जश्न के दौरान डांस करते हुए अचानक स्टेज पर गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय वसीम, जो पेशे से जूता व्यापारी थे, अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहे थे. समारोह के दौरान सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन अचानक वसीम नीचे गिर गए और बेहोश हो गए.
पत्नी के साथ कर रहे होते हैं डांस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी पत्नी के साथ खुशी से डांस कर रहे होते हैं, तभी एकमद से नीचे गिर जाते हैं. ये देख वहां पर मौजूद लोग तुरंत एक्टिव होते हैं और भाप लेते हैं कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अफरा-तफरी माहौल नजर आ रहा है.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
परिजन और मेहमानों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग स्तब्ध हैं.
लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां लोग डांस या किसी अन्य सामान्य गतिविधि के दौरान हार्ट अटैक का शिकार हुए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अचानक हार्ट अटैक के मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है और नियमित स्वास्थ्य जांच कराना बेहद जरूरी हो गया है.
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी संग डांस कर रहे जूता व्यापारी वसीम की अचानक मौत हो गई !!
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 3, 2025
कितना खुशनुमा पल था। पत्नी का हाथ थामकर डांस कर रहे थे। अचानक स्टेज पर ही गिर पड़े। pic.twitter.com/v4CWQQdQdz
ये भी पढ़ें-Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी