शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी के साथ कर रहा था डांस, स्टेज पर हुई मौत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स डांस करते-करते गिर जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स डांस करते-करते गिर जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL HEART ATTACK VIDEO

वायरल वीडियो Photograph: (X)

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति शादी की 25वीं सालगिरह के जश्न के दौरान डांस करते हुए अचानक स्टेज पर गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय वसीम, जो पेशे से जूता व्यापारी थे, अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहे थे. समारोह के दौरान सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन अचानक वसीम नीचे गिर गए और बेहोश हो गए.

Advertisment

पत्नी के साथ कर रहे होते हैं डांस

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी पत्नी के साथ खुशी से डांस कर रहे होते हैं, तभी एकमद से नीचे गिर जाते हैं. ये देख वहां पर मौजूद लोग तुरंत एक्टिव होते हैं और भाप लेते हैं कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अफरा-तफरी माहौल नजर आ रहा है. 

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

परिजन और मेहमानों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग स्तब्ध हैं.

लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे मामले

गौरतलब है कि हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां लोग डांस या किसी अन्य सामान्य गतिविधि के दौरान हार्ट अटैक का शिकार हुए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अचानक हार्ट अटैक के मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है और नियमित स्वास्थ्य जांच कराना बेहद जरूरी हो गया है.

ये भी पढ़ें- Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी

 

 

Viral Video Uttar Pradesh Heart attack Bareilly
      
Advertisment