UP: नए साल में 1.5 लाख नौकरियों की सौगात देगी योगी सरकार, इन विभागों में निकलेगी बंपर भर्ती

UP: योगी सरकार युवाओं को लगातार सरकारी नौकरी की सौगात दे रही है. हाल ही में राज्य में लेखपाल के 7000 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. अब योगी सरकार अगले साल डेढ़ लाख नौकरियों का तोहफा देने जा रही है.

UP: योगी सरकार युवाओं को लगातार सरकारी नौकरी की सौगात दे रही है. हाल ही में राज्य में लेखपाल के 7000 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. अब योगी सरकार अगले साल डेढ़ लाख नौकरियों का तोहफा देने जा रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
-2025-09-27-11-30-19

अगले साल डेढ़ लाख सरकारी नौकरियों का तोहफा देंगे सीएम योगी Photograph: (ANI)

UP Government Jobs 2026: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नए साल में युवाओं का सरकारी नौकरियों की सौगात देने वाली है. योगी सरकार ने 2026 में अलग-अलग विभागों में करीब डेढ़ लाख सरकारी नौकरियों पर भर्ती निकालने का एलान किया है. इसी के साथ 2026 में यूपी सरकार के नाम सबसे ज्यादा सरकारी नौकरियां देने का रिकॉर्ड बन जाएगा.

Advertisment

दरअसल, सीएम योगी ने हाल ही में एक उच्चस्तरीय बैठक में सभी विभागों में खाली सरकारी पदों के बारे में जानकारी मांगी है. पदों की समीक्षा के बाद सीएम योगी ने अगले साल यानी 2026 में लगभग 1.5 लाख पदों पर भर्ती की अनुमति दे दी. सीएम योगी ने कहा है कि विभाग अपने यहां खाली पदों का पूरा ब्योरा जल्द से जल्द जमा कर दें. जिससे भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी ना हो.

किन-किन विभागों में निकलेगी भर्ती?

योगी सरकार की योजना के मुताबिक, अगले साल सबसे अधिक भर्तियां पुलिस और शिक्षा विभाग में निकलने वाली हैं. बताया जा रहा है कि इन दोनों विभागों में 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकलेगी. इसके साथ ही राजस्व विभाग में करीब 20 हजार पदों पर भर्ती होगी. इनके अलावा हेल्थ, हाउसिंग, बाल विकास, और कारागार विभाग में भी हजारों रिक्त पदों पर नौकरियां निकलने वाली हैं.

जल्द से जल्द पूरी की जाएगी भर्ती प्रक्रिया

अधिकारियों की मानें तो इन भर्तियों का विज्ञापन तैयार करने का काम अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. वहीं सरकार ने साफ किया है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर पूरी की जाए. भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या धांधली को रोकने के लिए खास मॉनिटरिंग सिस्टम भी बनाया गया है, जो विज्ञापनों से लेकर नियुक्ति तक की पूरी प्रक्रिया पर अपनी नजर रखेगा.

योगी सरकार ने कितने युवाओं को दी नौकरी?

बता दें कि राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, योगी सरकार के पिछले साढ़े आठ साल के कार्यकाल में 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है. अब योगी सरकार अगले साल (2026) में डेढ़ लाख नई भर्तियां निकालने वाली है. इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 10 लाख हो जाएगा. अधिकारियों की मानें तो एक साल में इतनी बड़ी संख्या में  सरकारी भर्ती निकलना एक ऐतिहासिक कदम होगा. जिससे  राज्य में बेरोजगारी कम होगी और सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा.

ये भी पढ़ें: UP: योगी सरकार का युवाओं को तोहफा, इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन

UP News
Advertisment