UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. उसके बाद राज्य के कई इलाकों में आंधी-तूफान और तेज बारिश हुई. आंधी-तूफान ने यूपी में तबाही मचा दी. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान और मौसम संबंधी घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 100 घरों में आग लग गई. इस दौरान कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे. जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई. लेकिन जान और माल को भारी नुकसान हुआ है.
बदायूं में फैक्ट्री में लगी आग, 80 से ज्यादा घर भी जले
बुधवार को आई आंधी-तूफान और बारिश के दौरान उत्तर प्रदेश के बदायूं में भीषण हादसा हुआ. जिले के उझानी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई. जिससे लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया. वहीं जरीफनगर इलाके के कई गांवो में आग लगने से 80 से ज्यादा घर जल गए. उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.
लेकिन तेज आंधी-तूफान के चलते रास्ते में कई पेड़ टूटकर गिरे गए, जिसके चलते फायर ब्रिगेड और पुलिस समय पर नहीं पहुंच पाई. इस दौरान कई पुलिसकर्मी बाइकों से खेतों में होते हुए घटनास्थल तक पहुंचे. बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना में गांव में बहुत नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान बदायूं की नगर पंचायत दहगवां, जरीफनगर, सोनखेड़ा, जमुनी और मालपुर ततेरा सहित कई गांवों में आग लगने की घटना सामने आई है. फिलहाल प्रशासन आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटा है.
आंधी-तूफान से यूपी के इन जिलों में हुए हादसे
बुधवार शाम अचानक बदले मौसम का असर यूपी के 20 जिलों में देखने को मिला. जहां जमकर बारिश हुई. जबकि इन हादसों में करीब 20 लोगों की जान भी गई है. सहारनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत की खबर है. जबकि गाजियाबाद में आंधी-तूफान से पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई. उधर कासगंज में भी आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला.
जहां तेज आंधी के बाद बारिश होने लगी. जिले में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई लेकिन इस दौरान जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई पेड़ गिर गए जबकि शादी समारोह के लिए लगाए टेंट भी उड़ गए. इस आंधी-तूफान से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. आंधी-तूफान के चलते सोरों कोतवाली क्षेत्र के बीबी सलेमपुर गांव में कई घरों में आग लग गई.
वहीं आगरा में कई जगह पेड़ और होर्डिंग गिर गए. जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात के चलते संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. मेरठ में आंधी तूफान और बारिश का कहर देखने को मिला. जहां चार मंजिला निर्माणाधीन घर की दीवार पड़ोस के तीन मकानों पर गिर गई.
जिसके चलते तीन मकानों की छत गिर गई. इस हादसे में दो महिला और दो बच्चे घायल हुए हैं. वहीं एक बाइक सवार पर भी पेड़ गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. हादसा थाना दौराला क्षेत्र के बडकली इलाके में हुआ. वहीं बिजनौर में हेड कॉस्टेबल की बाइक आंधी तूफान के चलते गिरे पेड़ से टकरा गई. जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतक हेड कांस्टेबल बागपत जिले का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें: North Korea: लॉन्चिंग के दौरान ध्वस्त हुआ उत्तर कोरिया का युद्धपोत, गुस्साए किम जोंग उन ने अपनी ही सेना को दी एक्शन की धमकी
ये भी पढ़ें: PM Modi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पहली बार राजस्थान जाएंगे पीएम मोदी, बीकानेर में कई विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत