UP Weather On New Year 2025: पहाड़ों पर बर्फबारी तो यूपी में गिरेंगे ओले, जानें अपने जिले का हाल

UP Weather On New Year 2025: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ने आफत बढ़ा दी है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों पर शनिवार को ओले की मार पड़ी. लगातार हो रही बारिश ने बीते कुछ दिनों में यूपी के तापमान में भारी गिरावट कर दी है.

UP Weather On New Year 2025: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ने आफत बढ़ा दी है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों पर शनिवार को ओले की मार पड़ी. लगातार हो रही बारिश ने बीते कुछ दिनों में यूपी के तापमान में भारी गिरावट कर दी है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
RAIN in up new year

RAIN in up new year Photograph: (गूगल)

UP Weather On New Year 2025: बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ-साथ हल्की बारिश भी दर्ज की गई. बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिलों के पारा में गिरावट दर्ज की गई. शनिवार को यूपी के साथ ही हरियाणा, दिल्ली और बिहार में हल्की बारिश दर्ज की गई. एक तरफ जहां पहाड़ों पर बर्फबारी तो मौदानी क्षेत्रों में ओले का कहर जारी है.

मैदानी क्षेत्रों में ओले का कहर

Advertisment

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो नए साल में कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. 1 जनवरी से लेकर 4 जनवरी तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, रात में और सुबह-सुबह कोहरा छाया रह सकता है. कोहरे को लेकर IMD ने कई जिलों के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है. कोहरे की वजह से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, लेकिन दोपहर में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें- UP News: हमीरपुर में डंपर और ट्रक में जोरदार टक्कर, गाड़ी में ही जिंदा जला ड्राइवर

यूपी के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में बारिश

बता दें कि 29 और 30 दिसंबर को घना कोहरा छाया रह सकता है. इसकी भी संभावना जताई गई है. पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. 

नए साल में कैसा रहेगा मौसम का हाल

पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने भी ठंड में बढ़ोतरी कर दी है. इस बीच नए साल पर मौसम को लेकर किए गए पूर्वानुमान में बताया गया है कि नए साल पर हल्के कोहरे के साथ ही मौसम साफ रहेगा. 

मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट किया जारी

नए साल से पहले मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. इन जिलों में देवरिया, बस्ती, बलरामपुर, बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, लखीमपुरी खीरी, महाराजगंज,  बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती शामिल है.

UP News UP weather alert UP weather New Year UP Weather Forecast state News in Hindi
Advertisment