Hamirpur road accident: हमीरपुर में डंपर और ट्रक में जोरदार टक्कर, गाड़ी में ही जिंदा जला ड्राइवर

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बीती रात हमीरपुर में तेज रफ्तार डंपर की ट्रक से टक्कर हो गई. इस घटना में ट्रक ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए. वहीं, डंपर का ड्राइवर भाग निकला.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बीती रात हमीरपुर में तेज रफ्तार डंपर की ट्रक से टक्कर हो गई. इस घटना में ट्रक ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए. वहीं, डंपर का ड्राइवर भाग निकला.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hamirpur bus dumper collision

hamirpur bus dumper collision Photograph: (social media)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ. रात के करीब 8-8.30 बजे कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर ट्रक और डंपर में जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के टायर फट गए और तेज विस्फोट हुआ. विस्फोट इतना खतरनाक था कि उसकी आवाज दूर तक गूंजी. 

ट्रक और डंपर के बीच जोरदार टक्कर

Advertisment

वहीं, इस हादसे में ट्रक ड्राइवर जिंदा ही जल गया. ड्राइवर के साथ ही ट्रक में सवार खलासी भी जिंदा जल गया. इस घटना को जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई. वहीं, चश्मीदों की मानें तो घटना के बाद डंपर चालक और खलासी दोनों ही मौके से फरार हो गए. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक हाइवे से गुजर रहा था. तभी तेज रफ्तार डंपर की ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर होते ही ट्रक और डंपर आग का गोला बन गए और इलाके में जोरदार विस्फोट हुआ.

यह भी पढ़ें- UP में फिर Google Map के चक्कर में दुर्घटना, अब हाथरस में हो गया हादसा

तड़प-तड़प कर ट्रक ड्राइवर की मौत

घटना के बाद हाईवे रोड पर जाम लग गया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले को शांत कराया. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर भी काबू पा लिया. फिलहाल, पुलिस ने ट्रक से बरामद दोनों जले हुए शवों को बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. यह घटना हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास स्थित पेट्रोल पंप की बताई जा रही है. 

बढ़ते जा रहे हैं सड़क हादसे

इन दिनों देशभर से सड़क हादसों के कई भीषण मामले सामने आ रहे हैं. इसी महीने जयपुर में एलपीजी से भरे डंपर की टक्कर हो गई थी. जिसके बाद अचानक से भयानक विस्फोट हुआ और पीछे खड़ी बस के साथ ही 40 वाहन आग की चपेट में आ गए. इस हादसे में 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं, 7 लोग तो घटनास्थल पर ही जिंदा जल गए थे. ठंड के महीने में रात और अहले सुबह कोहरे की वजह से भी कई हादसे हो रहे हैं.  

UP News Latest Hindi news state news state News in Hindi
Advertisment