UP में फिर Google Map के चक्कर में दुर्घटना, अब हाथरस में हो गया हादसा

Hathras News: गूगल मैप की वजह से एक बार फिर हादसा हो गया. इस बार हाथरस में एक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यहां मथुरा से बरेली जाते समय एक कार चालक को गूगल मैप ने ...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Hathras google map

Hathras google map Photograph: (social)

UP News: गूगल मैप की वजह से एक बार फिर उत्तर प्रदेश से दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां हाथरस में गूगल मैप की वजह से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना पर पहुंची जंक्शन पुलिस ने रेस्क्यू कर कार सवारों को सुरक्षित निकाला. वहीं, कार सवारों का कहना है कि इस हाईवे के संबंध में प्रशासन को गूगल मैप को सही कराना चाहिए, ताकि कोई बड़ी अनहोनी न हो.

Advertisment

ऐसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, मामला थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के नवनिर्मित हाईवे का है, जहां गूगल मैप की वजह से दुर्घटना घटी है. मथुरा से बरेली जाते समय एक कार चालक को गूगल मैप के जरिए इस हाईवे पर साफ रास्ता दिखाया गया. लेकिन गूगल मैप पर रास्ता देखकर गाड़ी चला रहा कार सवार हादसे का शिकार हो बैठा. बंद हाईवे पर यह कार मिट्टी के टीले से टकरा गई, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार घायल हो गया.

न कोई संकेत और न चेतावनी

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. अधिकारी ने बताया कि इस हाईवे पर डायवर्जन का कोई संकेत नहीं है और रोड ब्लॉक होने की कोई चेतावनी भी नहीं है. कोई सूचना बोर्ड न होने की वजह से यहां वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. सूचना पर पहुंची जंक्शन पुलिस ने कार सवारों को सुरक्षित बचाया. कार सवारों का कहना है कि प्रशासन को इस हाईवे को लेकर गूगल मैप को सही करना चाहिए, ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो सके.

ये भी पढ़ें: Azerbaijan Plane Crash: बड़ा खुलासा! रूसी अटैक की वजह से क्रैश हुआ था अजरबैजान का विमान, पुतिन ने मांगी माफी

बरेली में कार सवार 3 लोग नहर में गिरे

इससे पहले बरेली में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी. यहां 3 दिसंबर को गूगल के जरिए दिखाए गए रास्ते पर चलकर एक कार नहर में गिर गई. गाड़ी के अंदर 3 लोग सवार थे. हादसे के बाद तीन में से एक युवक ने पहले ही बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली और पुलिस को सूचित किया था. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर दो अन्य लोगों को बाहर निकाला.

पूरा मामला बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र का था. यहां घटना वाले दिन सुबह 6 बजे एक कार कलापुर नहर में गिर गई. कार में सवार तीन लोग पीलीभीत जा रहे थे, तभी बरेली के कस्बा रिठौरा में उनके साथ हादसा हो गया. पीड़ितों ने दावा कि वे गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे थे. उसी के बताए रास्ते को फॉलो कर रहे थे. इसी दौरान कार नहर में जा गिरी. हालांकि, नहर के अंदर पानी नहीं था. 

google map UP News hathras news up news in hindi hathras News in Hindi state News in Hindi
      
Advertisment