/newsnation/media/media_files/2025/09/13/up-rain-alert-1-2025-09-13-03-34-10.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मानसून का असर लगातार बना हुआ है. मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, 13 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. इसको देखते हुए पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना
पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर समेत 11 जिलों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. इनमें संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी शामिल हैं. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान घरों से बाहर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें.
पश्चिमी यूपी के जिलों में भी अलर्ट
सिर्फ पूर्वी यूपी ही नहीं, बल्कि पश्चिमी जिलों के लिए भी बारिश की संभावना जताई गई है. शाहजहांपुर, रामपुर, सीतापुर, बरेली और पीलीभीत में भी 13 सितंबर को भारी वर्षा हो सकती है. इन जिलों के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और स्थानीय प्रशासन को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है.
14 से 16 सितंबर तक और तेज होगी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में बारिश का यह दौर आगे भी जारी रहेगा. 14, 15 और 16 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान 25 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
लोगों को सावधानी बरतने की अपील
भारी बारिश को देखते हुए विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. विशेषकर खुले स्थानों, तालाबों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है. साथ ही जिन इलाकों में जलभराव की समस्या रहती है, वहां रहने वाले लोगों को पहले से तैयारी करने को कहा गया है.
मानसून का यह दौर उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए चुनौती बनता जा रहा है. जहां एक ओर किसानों को बारिश से राहत मिल सकती है, वहीं दूसरी ओर आमजन के लिए जलभराव और खराब मौसम परेशानी खड़ी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UP Weather News: यूपी में इन जिलों में उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल, क्या बदल जाएगा मौसम? ये है अपडेट
यह भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में होगी भारी बारिश