UP Weather News: यूपी में इन जिलों में उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल, क्या बदल जाएगा मौसम? ये है अपडेट

UP Weather News: पप्रदेश में पिछले 24 घंटे में औसतन 7.6 मिमी अनुमानित बारिश के मुकाबले केवल 3 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 60 प्रतिशत कम है.

UP Weather News: पप्रदेश में पिछले 24 घंटे में औसतन 7.6 मिमी अनुमानित बारिश के मुकाबले केवल 3 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 60 प्रतिशत कम है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Weather

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को आसमान पर बादल जरूर छाए रहे लेकिन मौसम से राहत नहीं मिली. दिनभर गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, मगर इससे हालात और चिपचिपे हो गए. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सोमवार को भी बरकरार रहेगी उमस

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार (8 सितंबर) को भी लखनऊ और आसपास के इलाकों में राहत की उम्मीद नहीं है. आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और एक-दो जगह हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.

पूर्वी यूपी में बारिश सामान्य से 94% कम

पिछले 24 घंटों के आंकड़े बताते हैं कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश बेहद कम हुई. जहां 8.01 मिमी बरसात का अनुमान था, वहां सिर्फ 0.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. यह सामान्य से करीब 94 प्रतिशत कम है. वहीं, पश्चिमी यूपी में 6.8 मिमी के अनुमान के मुकाबले 6.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 2 प्रतिशत कम है.

अगले दिनों में इन जिलों में हो सकती है बरसात

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, प्रयागराज, चित्रकूट और झांसी शामिल हैं.

औसतन बारिश में 60% की कमी

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में औसतन 7.6 मिमी अनुमानित बारिश के मुकाबले केवल 3 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 60 प्रतिशत कम है. हालांकि, 1 जून से 6 सितंबर तक पूरे प्रदेश में 642.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य 634 मिमी से करीब 1 प्रतिशत अधिक है.

फिलहाल झमाझम बारिश की संभावना नहीं

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र जरूर बना हुआ है, लेकिन यूपी में कोई बड़ा सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद नहीं है. यही कारण है कि अगले तीन दिनों तक तेज बारिश के आसार नहीं हैं. दक्षिण यूपी को छोड़कर बाकी इलाकों में केवल हल्की बूंदाबांदी या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. यानी इस बार झमाझम बारिश की लंबी राह तकने पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: यूपी में फिर से दस्तक देगा मानसून, 25 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

UP Weather Updates Uttar Pradesh UP Weather News state news state News in Hindi
Advertisment