/newsnation/media/media_files/2025/08/07/up-weather-2025-08-07-07-32-46.jpg)
UP Weather Forecast Photograph: (Canva)
UP Weather Update: बारिश से तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. आज (7 अगस्त) पूर्वी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, संतरविदास नगर और जौनपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा गोंडा, गाजीपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर और अयोध्या में भी अलर्ट जारी है.
कहां कितनी बारिश हुई?
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में 6 अगस्त को 57.6 मिमी बारिश हुई, जबकि वाराणसी बीएचयू में 54 मिमी, कानपुर ग्रामीण में 45 मिमी, बाराबंकी में 16.8 मिमी, लखीमपुर खीरी में 10 मिमी और बहराइच में 15.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो लखनऊ में अधिकतम 32.3℃ और न्यूनतम 25.6℃ दर्ज किया गया.
आगे के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो 8 अगस्त को भी यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि 9 अगस्त को रक्षाबंधन है और उस दिन प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है, जो राहत की बात है. वहीं 10 और 11 अगस्त को भी बारिश की संभावना बनी हुई है, लेकिन 11 तारीख को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून की चाल अब थोड़ी धीमी हो रही है, जिससे बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आएगी. हालांकि प्रदेश के कई जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. कुछ जगहों पर घर तक पानी में डूबे हुए हैं. प्रशासन राहत कार्य में जुटा है.
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले:- बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, रामपुर और शाहजहांपुर
येलो अलर्ट वाले जिले:- लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली समेत 20 जिले
प्रदेश में अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और बारिश का यह सिलसिला धीरे-धीरे कम होता जाएगा.
यह भी पढ़ें- UP Rain Alert: यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट