UP Weather: यूपी में बढ़ी उमस और गर्मी, इस दिन से फिर लौट सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश में बारिश थमने के बाद गर्मी और उमस बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

उत्तर प्रदेश में बारिश थमने के बाद गर्मी और उमस बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
UP Weather News Today

UP Weather Forecast Update Photograph: (Social Media)

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश अब थम चुकी है. तेज और मध्यम बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया था, वहीं अचानक बारिश रुकने से अब गर्मी और उमस बढ़ने लगी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले तीन दिन यानी 22 से 24 सितंबर तक प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है. इस दौरान आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. हालांकि, 25 सितंबर से पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 26 और 27 सितंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है.

Advertisment

बढ़ रहा है तापमान

बारिश थमने के बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यूपी के कई जिलों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 35.1℃ दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी उमस और गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलेगी.

नवरात्रि पर मौसम में बदलाव

नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही मौसम फिर करवट लेने लगा है. बारिश में कमी आई है, लेकिन 25 सितंबर से पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद 26 और 27 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में भी बारिश लौट सकती है. हालांकि यह बारिश हल्की से मध्यम स्तर की ही रहेगी.

मानसून विदाई की ओर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी 14 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से शुरू हो चुकी है. अब यूपी के पश्चिमी हिस्सों से भी मानसून विदाई की ओर है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम की वजह से पूर्वांचल में 25 सितंबर से हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 26 सितंबर को यह सिस्टम मध्य यूपी और बुंदेलखंड तक पहुंच जाएगा.

मौसम विभाग ने बताया कि दशहरे तक प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. हालांकि, इस दौरान भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. आने वाले दिनों में हल्की या छिटपुट बारिश ही होगी.

सितंबर के अंत तक पूरी विदाई

मौसम विभाग का अनुमान है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह तक यूपी से मानसून की पूरी तरह विदाई हो जाएगी. इसके बाद प्रदेश में कुछ दिनों तक उमस और गर्मी का असर रहेगा. वहीं, अक्टूबर की शुरुआत से हल्की ठंडक महसूस होने लगेगी.

फिलहाल यूपी में गर्मी और उमस से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. लेकिन 25 सितंबर से हल्की बारिश लौट सकती है और सितंबर के अंत तक मानसून पूरी तरह विदा ले लेगा.

यह भी पढ़ें- आजमगढ़: योगी सरकार की मजदूरों को सौगात, केवल 80 रुपए में 5 लाख तक का लाभ

यह भी पढ़ें- Kanya Sumangala Yojana : CM योगी की सरकार उठा रही महिलाओं के उत्थान के लिए बड़े कदम

Uttar Pradesh news hindi Uttar Pradesh Weather Report UP Weather News UP Weather Forecast Today Latest UP News in Hindi UP News
Advertisment