/newsnation/media/media_files/2025/08/17/up-weather-updates-2025-08-17-06-57-04.jpg)
UP Weather Forecast Today Photograph: (Canva)
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. मानसून के अलविदा कहने का समय नजदीक है, लेकिन अभी भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है. राजधानी लखनऊ सहित पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में 21 सितंबर को बूंदाबांदी की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) ने साफ कहा है कि 25 सितंबर तक पूरे राज्य में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.
पश्चिमी यूपी में बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ और शुष्क रहेगा. इसके चलते यहां पूर्वी यूपी की तुलना में ज्यादा गर्मी और उमस पड़ सकती है. मेरठ, आगरा, कानपुर और आसपास के जिलों में लोग धूप से बेहाल रहेंगे. खेतों में काम कर रहे किसानों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा, वहीं शहरों में पंखों और एसी का सहारा लेना मजबूरी होगी.
शनिवार (20 सितंबर) को उरई सबसे गर्म शहर दर्ज किया गया, जहां तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा कानपुर में 36.4 डिग्री और आगरा में 35.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार (21 सितंबर) को अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है.
पूर्वी यूपी में बूंदाबांदी से थोड़ी राहत
पूर्वी यूपी के कुछ जिलों जैसे गोरखपुर और आसपास के इलाकों में 21 से 23 सितंबर के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. हालांकि यह बारिश बहुत सीमित होगी और इससे लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिलेगी. 24 और 25 सितंबर को भी यही हाल रहने वाला है.
26 सितंबर से बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 25 सितंबर के बाद बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव का असर उत्तर प्रदेश पर दिख सकता है. इसके चलते 26 सितंबर से पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
फिलहाल राहत नहीं
फिलहाल प्रदेश में किसी भी सक्रिय मौसम प्रणाली का असर नहीं है. ऐसे में अगले 4 से 5 दिनों तक लोगों को तेज धूप, उमस और गर्मी का सामना करना पड़ेगा. लखनऊ, मेरठ, कानपुर और आगरा जैसे शहरों में दिन चढ़ते ही धूप और पसीना लोगों को परेशान करेगा. 25 सितंबर के बाद ही हल्की बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- CM Yogi on kasturba gandhi balika vidyalaya: कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की पढ़ाई पर CM योगी का बयान
यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: दुजाना गैंग का 50 हजार का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, कई पुलिसवाले घायल