/newsnation/media/media_files/2025/09/13/azamgarh-police-2025-09-13-19-14-31.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई है. यहां वेव सीटी क्षेत्र में ADCP क्राइम पीयूष सिंह की अगुवाई में स्वाट टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई. इसमें अनिल दुजाना गैंग का कुख्यात 50 हजार का इनामी बदमाश बलराम ठाकुर मारा गया. मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गए.
25 लाख रुपये की मांग की
यह एनकाउंटर वेव सिटी थाना क्षेत्र में अंडरपास के करीब मुठभेड़ में हुआ. पुलिस ने बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. अभिषेक गोयल का मंडी में अभिषेक स्टील्स के नाम से लोहे का कारोबार है. उनके मोबाइल पर 17 सितंबर को अनजान नंबर से कॉल आई. काॅल करने वाले ने कहा कि वह बलराम ठाकुर बोल रहा है. वह कुख्यात अनिल दुजाना का गुरु है. उसने 25 लाख रुपये की मांग की. उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो कारोबरारी और उसके पिता को दुकान में घुसकर गोली मारी जाएगी.
धमकी मिलने के बाद अभिषेक गोयल ने पुलिस के कंट्रोल रूम में सूचना दी. पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया था. इसके बाद पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को सूचना मिली कि वेव सिटी के अंडरपास के करीब बलराम ठाकुर के आने की जानकारी मिली थी.
बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे सरेंडर करने के लिए कहा, ले​किन उसने पुलिस पर फायरिंग आरंभ कर दी. पुलिस ने बदमाश पर गोली चलाई. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह और क्राइम ब्रांच स्वाट टीम प्रभारी अनिल राजपूत मिलकर मुठभेड़ को अंजाम दिया.