UP Weather: यूपी में उमस और गर्मी ने बढ़ाई परेशानी, अगले चार दिन भारी बारिश की नहीं संभावना

उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ते ही गर्मी और उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बीते 24 घंटों में कई जिलों में तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.

उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ते ही गर्मी और उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बीते 24 घंटों में कई जिलों में तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
UP Weather Updates

UP Weather Forecast Today Photograph: (Canva)

उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ते ही गर्मी और उमस ने एक बार फिर से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटों में कई जिलों में तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ गया है. दिन में तेज धूप और रात में उमस भरी गर्मी लोगों को बेचैन कर रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार (17 अगस्त) को पूरे प्रदेश में गर्मी और उमस का असर बना रहेगा.

Advertisment

लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, 17 अगस्त को ज्यादातर जिलों में सुबह से ही धूप तेज रहेगी. हालांकि, कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. राहत की बात यह है कि बारिश और बिजली गिरने को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और बागपत में हल्की बारिश हो सकती है.

अभी चार दिन नहीं होगी भारी बारिश

पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली थी और ग्रामीण इलाकों में रात को हल्की ठंडक भी महसूस हो रही थी. लेकिन अब फिर से मौसम ने करवट बदल ली है और उमस बढ़ गई है. अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि 21 अगस्त से मौसम में बदलाव आने की संभावना है.

21 और 22 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट

21 अगस्त को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 22 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इन दोनों दिनों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना जताई गई है.

तापमान में बढ़ोतरी

प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 32℃ से 36.4℃ के बीच दर्ज किया गया है. कानपुर ग्रामीण सबसे गर्म रहा, जहां 36.4℃ तापमान दर्ज हुआ. लखनऊ में 35.5℃ अधिकतम और 27.7℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 24℃ से 28℃ के बीच रहा.


यह भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2025: बृज क्षेत्र की पलटने वाली है काया, सीएम योगी ने मथुरा दौरे पर कर दिया ये खास ऐलान

यह भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2025: ब्रज में गूंजे कन्हैया लाल के जयकारे, धूमधाम से मनाया जा रहा 5252वां जन्मोत्सव

Uttar Pradesh Weather Report uttar pradesh weather UP Weather Forecast Today up weather report today UP weather UP Weather Forecast
Advertisment