UP Weather: यूपी में मंगलवार को हल्की बारिश का अनुमान, इस दिन से भारी बारिश का अलर्ट

यूपी में मंगलवार को कई जगहों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम में बदलाव से कुछ इलाकों में तापमान घटेगा. मौसम विभाग ने 11 सितंबर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

यूपी में मंगलवार को कई जगहों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम में बदलाव से कुछ इलाकों में तापमान घटेगा. मौसम विभाग ने 11 सितंबर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
UP Weather 16 August 2025 (1)

UP weather Forecast Today Photograph: (Canva)

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कभी धूप तो कभी हल्की बारिश हो रही है. मंगलवार यानी 9 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पश्चिमी यूपी में कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन पूर्वी यूपी में बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, आजमगढ़, देवरिया और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर जैसे इलाकों में भी बारिश के आसार हैं.

Advertisment

IMD के अनुसार, लखनऊ और नोएडा में मौसम साफ रहेगा. यहां धूप निकलेगी और हल्के बादल दिख सकते हैं. तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. वहीं पूर्वी और मध्य यूपी में बारिश के कारण तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है. पश्चिमी यूपी में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

11 सितंबर से होगी भारी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि 11 सितंबर से भारी बारिश शुरू होगी. सबसे पहले तराई वाले इलाकों में बारिश होगी और फिर इसका दायरा बढ़ेगा. 11, 12 और 13 सितंबर को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद कई जिलों में जलभराव की समस्या भी बढ़ सकती है.

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि अभी छुटपुट बारिश चलती रहेगी, लेकिन 11 सितंबर से मानसूनी बादलों की रफ्तार तेज हो जाएगी. इसके चलते चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट आएगी. अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन मौसम में नमी बढ़ेगी.


यह भी पढ़ें- UP: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, अब फ्री में सरकारी टीचरों और उनके परिजनों का इलाज

यह भी पढ़ें- Abdullah Residency Meerut : मेरठ में अब्दुल्ला रेजीडेंसी में Hindus को घर नहीं देने पर उठे सवाल

Uttar Pradesh Weather Report uttar pradesh weather Uttar Pradesh news hindi UP Weather News UP Weather Forecast Today UP News Latest UP News in Hindi
Advertisment