/newsnation/media/media_files/2025/07/31/up-weather-news-2025-07-31-07-54-13.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश से लोगों को खास राहत नहीं मिली है. बारिश के बावजूद उमस बढ़ गई है, जिससे आमजन परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार यानी 8 सितंबर से 10 सितंबर तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में केवल हल्की और बिखरी हुई बारिश होगी. इस दौरान भारी बारिश की संभावना कम बताई जा रही है.
लेकिन 11 से 13 सितंबर के बीच मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने इन दिनों कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. सबसे पहले तराई क्षेत्र के जिलों में बारिश का असर दिखेगा. इसके बाद पश्चिमी और पूर्वी यूपी के अन्य हिस्सों में भी तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है.
क्यों नहीं हो रही अच्छी बारिश?
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल कोई प्रभावी मौसम तंत्र सक्रिय नहीं है. उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव क्षेत्र मध्य भारत से होते हुए पश्चिमी भारत में चला गया है. इसके चलते मॉनसून द्रोणी (ट्रफ) सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक गई है, इसलिए पिछले कुछ दिनों से यूपी में अच्छी बारिश नहीं हो पाई.
फिर भी बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और अस्थिर हवाओं के कारण दिन में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और हल्की बारिश हो रही है. तापमान अधिक रहने से उमस बनी हुई है.
इन जिलों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने सोमवार (8 सितंबर) को विशेष तौर पर गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), बागपत और गाजियाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में सतर्क रहने की जरूरत है.
वहीं 11 से 13 सितंबर के बीच तराई क्षेत्र में सबसे ज्यादा असर रहेगा. अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. 10 सितंबर के बाद बारिश तेज हो सकती है और गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू होगा. इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर रहें.
यह भी पढ़ें- Yamuna River Flood: लगातार बढ़ता जा रहा है यमुना का जलस्तर, खतरे को देख ग्रामीणों को किया अलर्ट
यह भी पढ़ें- Abdullah Residency Meerut : मेरठ में अब्दुल्ला रेजीडेंसी में Hindus को घर नहीं देने पर उठे सवाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us