यूपी में 10 जुलाई को लगेगा लॉकडाउन, खुलेगा 13 जुलाई को

देश में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई यानी शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा.

देश में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई यानी शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ।( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई यानी शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 31 हजार पार कर चुका है और राज्य में अब तक 845 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- विकास दूबे की पत्नी ऋचा और बेटा कृष्णा नगर से गिरफ्तार

राज्य में फिलहाल 9 हजार 900 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. वहीं 20 हजार से ज्यादा लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं की इजाजत रहेगी. लेकिन बसों को बंद रखा जाएगा. माल की ढुलाई और हवाई उड़ानें भी लॉकडाउन से प्रभावित नहीं होंगी.

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 के मामले और उससे होने वाली मौतों का आंकड़ा दुनिया में सबसे कम है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों की ओर इशारा करते हुए सरकार ने कहा कि अगर प्रति मिलियन संक्रमण की दर की गणना की जाए तो भारत में अभी भी कोरोना मामलों की संख्या बेहद कम है.

यह भी पढ़ें- रिश्तेदारों ने घर में नहीं रहने दिया इसलिए होटल में रुका था विकास

कोरोना के मामलों में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर भारत आता है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या इलाज करा रहे लोगों से 1.75 गुना ज्यादा है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus uttar-pradesh-news lockdown
      
Advertisment