/newsnation/media/media_files/2026/01/29/up-cabinet-meeting-2026-01-29-00-15-33.jpg)
CM Yogi Adityanath
UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के शिक्षकों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. राज्य कर्मचारियों की तरह अब शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलने वाली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को लोकभवन में होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है.
8 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 8 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा. इसमें सरकारी शिक्षक ही नहीं, बल्कि शिक्षामित्र, अनुदेशक और स्कूलों में काम करने वाले रसोइये भी शामिल होंगे. योजना लागू होने के बाद इलाज के लिए शिक्षकों को जेब से पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.
आयुष्मान योजना की तर्ज पर लागू करने की तैयारी
सरकार इस योजना को आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर लागू करने की तैयारी कर रही है. यानी सूचीबद्ध अस्पतालों में शिक्षकों और उनसे जुड़े कर्मचारियों को पूरी तरह कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. डॉक्टर की फीस से लेकर इलाज और जांच तक का खर्च सीधे योजना के तहत कवर किया जाएगा.
घोषणा को अमलीजामा पहनाने की तैयारी
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों के लिए कैशलेस इलाज की घोषणा की थी. अब उस घोषणा को अमलीजामा पहनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है.
लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कुछ और अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है. लखीमपुर खीरी में नाव पलटने की घटना में प्रभावित ग्रामीणों को घर देने का प्रस्ताव भी शामिल है. वहीं, आवास और शहरी विकास से जुड़े नियमों में बदलाव को लेकर ‘उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास (विकास शुल्क) उद्ग्रहण, संग्रहण नियमावली 2026’ और ‘उत्तर प्रदेश शहरी पुनर्विकास नीति 2026’ को भी मंजूरी मिलने की संभावना है. सरकार का कहना है कि इन फैसलों से न सिर्फ शिक्षकों को राहत मिलेगी, बल्कि प्रदेश में शहरी विकास और आपदा पीड़ितों के पुनर्वास को भी मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने दी 1052 करोड़ की सौगात, 229 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us