UP News: सीएम योगी ने दी 1052 करोड़ की सौगात, 229 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

UP News: सीएम योगी ने बुधवार को सिद्धार्थनगर के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम ने 1052 करोड़ रुपये की 229 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

UP News: सीएम योगी ने बुधवार को सिद्धार्थनगर के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम ने 1052 करोड़ रुपये की 229 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi in Siddharthnagar

सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (X@myogiadityanath)

UP News: सीएम योगी ने बुधवार को सिद्धार्थनगर से राज्य को 1052 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम योगी ने कुल 229 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने सिद्धार्थनगर महोत्सव-2026 का भी शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर भी दुख व्यक्त किया. इसके साथ ही विमान हादसे में जान गंवाने वाले अन्य लोगों के प्रति भी दुख जताया.

Advertisment

अच्छा सोचें एक सकारात्मक दिशा में पहल करें- सीएम योगी

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, महोत्सव एक शब्द ही अपने आप में एक विराटता को लेकर चल रहा है. मनुष्य अपने आप में ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कीर्ति है और सर्वश्रेष्ठ कृति होने के नाते उसके मन में मानवीय गरिमा, उसकी सुरक्षा और संप्रभुता का भाव हमेशा बना रहता है. सर्वश्रेष्ठ कीर्ति हमें इस बात के लिए प्रेरित करती है कि हम अच्छा करें, अच्छा सोचें एक सकारात्मक दिशा में पहल करें परिणाम अच्छा आएगा.

सीएम योगी ने राजकुमार सिद्धार्थ का किया जिक्र

सीएम योगी ने कहा कि ढाई हजार साल पहले ये जनपद जिनके नाम पर बना है राजकुमार सिद्धार्थ. उन्ही का राज्य था. कपिलवस्तु उनकी राजधानी थी. ज्ञान की खोज के लिए निकले, जीवन की वास्तविकता और जीवन की सच्चाई को जानने के लिए निकले सबकुछ छोड़ा विश्व प्रसिद्ध तीर्थ गया जी में गए. साधना की ज्ञान प्राप्त किया. सीएम योगी ने कहा कि ये जीवन हताशा और निराशा के लिए नहीं है. मनुष्य जीवन मिला है उत्साह और उमंग के लिए एक दूसरे के साथ मिलकर के सकारात्मक ऊर्जा के साथ विकास के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए. हर जगह काट छांट नहीं होनी चाहिए.

सीएम योगी ने महिला छात्रावास का भी किया उद्घाटन

सीएम योगी ने आगे कहा कि, कुछ अच्छी सोच के साथ हम कोशिश शुरू कर सकें. उसी प्रयास का परिणाम है. कोई सोचता था आठ से 10 साल पहले किस सिद्धार्थ नगर में भी मेडिकल कॉलेज होगा. आज यहां श्रीमाधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है. सीएम योगी ने कहा कि यहां का मेडिकल कॉलेज शानदार तरीके से चल रहा है साथ ही अब यहां नर्सिंग कॉलेज भी शुरू हो गई है. आज यहां महिला छात्रावास का भी उद्घाटन किया गया. 1000 सीटर के ऑडिटोरियम निर्माण के काम को भी आगे बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ें: 'जन कल्याण ही अंततः राष्ट्र कल्याण के मार्ग को आगे बढ़ाता है', गोरखपुर में बोले CM योगी

UP News
Advertisment