UP School Closed: यूपी में 1 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते सीएम योगी ने दिए आदेश

UP School Closed: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

UP School Closed: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
UP-school-closed

UP School Closed:उत्तर प्रदेश में बढ़ती शीतलहर और भीषण ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्णय लिया है. रविवार (28 दिसंबर) को मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि प्रदेश में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 1 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे. यह आदेश सभी बोर्डों पर लागू होगा, जिसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूल शामिल हैं. इस फैसले से छात्रों और शिक्षकों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी.

Advertisment

सीएम योगी ने दिए आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि बच्चों की सुरक्षा सबसे अहम है और इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. बेसिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने भी इस संबंध में सभी जिलों को आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं. कई जिलों में पहले ही डीएम स्तर पर स्कूल बंद करने के आदेश दिए जा चुके थे, लेकिन अब पूरे प्रदेश के लिए एक समान निर्देश लागू कर दिया गया है.

परीक्षाएं जारी रहेंगी

हालांकि, स्कूल बंद रहने के दौरान कुछ जरूरी परीक्षाएं जारी रहेंगी. जिन स्कूलों में प्री-बोर्ड या प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं, वे पहले की तरह होंगी. परीक्षा के दिनों में छात्रों को स्कूल आने की अनुमति होगी, लेकिन सामान्य कक्षाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी. साथ ही, यह भी निर्देश दिया गया है कि परीक्षा देने आने वाले छात्रों के लिए ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं.

रैन बसेरों को लेकर ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने शीतलहर से निपटने के लिए अधिकारियों को कई और सख्त निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि वे खुद क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लें. सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. रैन बसेरों को पूरी तरह सक्रिय रखने और यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति ठंड में खुले में न सोए. रैन बसेरों में बिस्तर, कंबल और साफ-सफाई की व्यवस्था अनिवार्य की गई है.

यूपी में मौसम विभाग का अलर्ट

इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है. मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के करीब 40 जिलों में बेहद घने कोहरे और ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, ऐसे में सरकार और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं. पुलिस लगातार लोगों से सतर्क रहने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, क्योंकि कोहरे के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें- Weather Update: देशभर में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, जानिए आज की वेदर रिपोर्ट

Yogi Adityanath UP News
Advertisment