/newsnation/media/media_files/2025/01/18/VYsCV3BcMUR2IieGonQz.jpg)
उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी
Weather Update: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड तेज हो गई है और सुबह-शाम घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बीते 24 घंटों में कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश और उत्तर पंजाब के कुछ क्षेत्रों में भी तापमान 5 डिग्री से कम रहा. वहीं दक्षिण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर विदर्भ और उत्तर छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. तो आइए नजर डालते हैं आज (29 दिसंबर) और आने वाले दिनों की वेदर रिपोर्ट पर.
मौसम विभाग का पुर्वानुमान
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से अत्यधिक घना कोहरा छाया रह सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह स्थिति 1 जनवरी तक बनी रह सकती है, इसके बाद धीरे-धीरे कोहरे में कमी आने की उम्मीद है. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में आज (29 दिसंबर), जबकि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम-मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा में 1 जनवरी तक सुबह और शाम घने कोहरे की संभावना जताई गई है. आज (29 दिसंबर) उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में तथा बिहार में शीत दिवस की स्थिति बन रहेगी. साथ ही पंजाब, हरियाणा, झारखंड और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में आज (29 दिसंबर) शीतलहर चलने का अनुमान है.
⚠️ Fog Warning⚠️
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 28, 2025
🌫️ Dense to very dense fog is likely during night & morning hours across Himachal Pradesh, Punjab, Haryana–Chandigarh, West Uttar Pradesh (till 31 Dec) and East Uttar Pradesh (till 1 Jan).
🌫️ Dense fog may also affect isolated pockets of East Madhya Pradesh,… pic.twitter.com/Px90FFSHWx
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज (29 दिसंबर) सुबह के समय कई इलाकों में घना और कुछ जगहों पर अत्यधिक घना कोहरा छाया हुआ है. राजधानी में अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सुबह हल्की पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जबकि दोपहर के बाद हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम हो सकती है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता भी चिंता का विषय बनी हुई है और AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है.
#WATCH | Delhi | Visibility in the national capital is affected as a layer of dense fog engulfs the city.
— ANI (@ANI) December 28, 2025
(Visuals from India Gate inner circle) pic.twitter.com/DJscuZ3oi1
उत्तर प्रदेश का हाल
हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य से करीब 5 डिग्री तक नीचे चला गया है. इटावा सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर तक ठंड और बढ़ सकती है. कई इलाकों में घना कोहरा रहेगा और दिन के समय शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है.
Daily Weather Briefing English (28.12.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 28, 2025
Dense to very dense fog conditions very likely to continue during night/morning hours over Himachal Pradesh, Punjab, Haryana-Chandigarh, West Uttar Pradesh till 31st December and East Uttar Pradesh till 1st Jan.
YouTube :… pic.twitter.com/F7WU3FUw2Y
बिहार में ठंड का कहर
बिहार में घने कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. धूप न निकलने से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. आज (29 दिसंबर) से कल (30 दिसंबर) की सुबह तक पश्चिमी और कुछ उत्तरी जिलों में घना कोहरा और शीत दिवस की संभावना है. हालांकि कुछ जिलों में कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (28.12.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 28, 2025
हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी तक रात/सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
YouTube : https://t.co/ZONVvALaq0
Facebook :… pic.twitter.com/rbQy60gx36
राजस्थान में शीतलहर
राजस्थान के जयपुर संभाग में शीतलहर का असर जारी है. राज्य के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया है. अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और डीडवाना-कुचामन में शीतलहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
आज (29 दिसंबर) से 2 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं 31 दिसंबर से 1 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है. अंडमान-निकोबार में गरज-चमक और तेज हवाओं का भी अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- Delhi NCR Weather: दिल्ली में बढ़ने वाली है सर्दी, बारिश बढ़ाएगी ठिठुरन; जानिए कैसा रहेगा 3 जनवरी तक का मौसम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us