UP में नए साल पर फिर से ट्रेन पलटाने की साजिश! ट्रैक पर मिला लोहे का गेट, बीच में रोकी ट्रेन

UP: नए साल के मौके पर मंगलवार देर रात एक बार फिर बड़ी दुर्घटना टल गई. सहारनपुर के टपरी रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर एक लोहे का गेट मिलने से हड़कंप मच गया.

UP: नए साल के मौके पर मंगलवार देर रात एक बार फिर बड़ी दुर्घटना टल गई. सहारनपुर के टपरी रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर एक लोहे का गेट मिलने से हड़कंप मच गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
saharanpur railway station

saharanpur iron gate found on railway track Photograph: (Social)

UP News: नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां मंगलवार देर रात टपरी रेलवे जंक्शन के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे के गेट का एक पल्ला पड़ा मिला, जिसे वक्त रहते हटा लिया गया. पूरा मामला रात करीब एक बजे का बताया जा रहा है.

Advertisment

बीच में ही रोक दी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक आनंद विहार कोटवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन जब टपरी रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही थी कि तभी फाटक के गेटमैन को रेलवे लाइन पर लोहे का गेट पड़ा दिखाई दिया. उसने फौरन इसके बारे में रेल अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद पूरे स्टाफ में खलबली मच गयी. आनन-फानन में अधिकारियों ने गाड़ी को बीच रास्ते पर ही रुकवा दिया . इधर, चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया. 

मौके पर पहुंचे अधिकारी

वहीं दूसरी ओर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी पर पड़े लोहे के गेट के पल्ले को हटवाया. इसके बाद दोबारा रेल यातायात को दोबारा सुचारू करने का आदेश दिया. इस पूरे सिलसिले के बीच आनंद विहार एक्सप्रेस को करीब 15 मिनट का इंतजार करना पड़ा.

रेल अधिकारियों का मानना है कि पटरी पर लोहे के गेट का पल्ला जानबूझकर रखा गया था, जो ट्रेन की गति को प्रभावित कर सकता था. इसकी वजह से ट्रेन के पलटने का खतरा था, लेकिन समय रहते कार्रवाई करने के कारण बड़ा हादसा टल गया. यह साजिश संभवत: ट्रेन को पलटाने के उद्देश्य से की गई थी, हालांकि इस संबंध में आगे की जांच जारी है. 

यह भी पढ़ें: UP Train News: नए साल में रेल यात्रियों को मिलने वाली है राहत, घट गया है किराया, यहां पढ़ें डिटेल

और टल गया बड़ा हादसा

मीडिया से बात करते हुए टपरी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पहली नजर में तो यह घटना गेट चोरी की साजिश लग रही है. उन्होंने कहा कि हो सकता है चोर संभवतः गेट का पल्ला चुराकर ले जा रहे थे, लेकिन जब ट्रेन आने का पता चला तो वह इसे रेलवे ट्रैक पर छोड़कर ही मौके से भाग निकले. हालांकि, मामले की जांच अब शामली आरपीएफ करने में जुटे हैं. उनका कहना है कि पूरी तफ्तीश के बाद ही इस घटना के पीछे की असली वजह का पता चल सकेगा और तभी दोषियों पर कार्रवाई हो सकेगी.

यह भी पढ़ें: Alert: सरकार ने सख्त बनाए नियम, यहां पर अगर घर बनाने की है तैयारी तो ऐसी चूक न करें

UP up news in hindi up latest news saharanpur News state news saharanpur News in hindi up latest news in hindi sharanpur state News in Hindi
      
Advertisment