/newsnation/media/media_files/2025/09/14/delhi-road-accident-2025-09-14-21-25-28.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन सगे भाइयों की मौत हो गई. हादसा मौरावां-बिहार बक्सर मार्ग पर मौलाना गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार तीन भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद लोडर सड़क किनारे खंती में पलट गया. हादसे के बाद लोडर चालक मौके से फरार हो गया.
ये है मृतकों की पहचान
मृतक तीनों भाई मौरावां थाना क्षेत्र के बखतखेड़ा गांव के निवासी थे. अरुण कुमार (26), सचिन (19) और छोटू (17) मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे गंगा स्नान और चंद्रिका माता के दर्शन के लिए बाइक से निकले थे. बताया जा रहा है कि परिजनों ने उन्हें देर रात जाने से रोका था और सुबह जाने की सलाह दी थी, लेकिन तीनों नहीं माने.
ऐसे हुए दुर्घटना के शिकार
रात करीब एक बजे जब वे मिलना गांव के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार लोडर ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़े. कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची बिहार थाना पुलिस ने तीनों को सुमेरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो भाइयों को मृत घोषित कर दिया.
तीसरे भाई अरुण की हालत बेहद गंभीर थी. उसकी गर्दन लगभग आधी कट चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे पहले जिला अस्पताल और फिर कानपुर हैलट अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद पुलिस को शवों की पहचान करने में काफी दिक्कत हुई, क्योंकि दोनों मृत भाइयों के चेहरे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. बाद में परिजनों को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शवों की पहचान की.
परिवार में पसरा मातम
सीओ मधुपनाथ मिश्रा ने मीडिया को बताया कि हादसा अत्यधिक रफ्तार के कारण हुआ है. लोडर चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि परिवार के तीन जवान बेटों की मौत से गांव में मातम पसरा है.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: लखीमपुर खीरी में दो बाइकों में जोरदार टक्कर, तीन युवकों ने तोड़ा दम, एक गंभीर
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: मुरादाबाद में कार ने चार लोगों को मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछले चारों, दो की मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us