UP Rain Alert: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Rain Alert: देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. शनिवार यानी 12 जुलाई को राज्य के कानपुर, लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश की आशंका है.

UP Rain Alert: देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. शनिवार यानी 12 जुलाई को राज्य के कानपुर, लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश की आशंका है.

author-image
Suhel Khan
New Update
UP Weather Update

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका

UP Rain Alert: देशभर के ज्यादातर राज्यों में इनदिनों मानसूनी बारिश हो रही है. पहाड़ों पर हर साल की तरह इस साल भी आफत आई हुई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते दोनों राज्यों की नदियां और नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं. वहीं पहाड़ों से हो रहे भूस्खलन के चलते लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

Advertisment

इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इससे पहले शुक्रवार को भी राज्य के कई जिलों में जमकर बारिश हुई. इसके साथ ही आने वाले दिनों में कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. इससे पहले 12 जुलाई को पश्चिमी यूपी के साथ-साथ राज्य के कुछ और जिलों में जमकर बारिश होने की आशंका है.

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका

भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की आशंका है. आईएमडी ने शनिवार को राज्य के कानपुर नगर, कानपुर देहात, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और सोनभद्र जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनके अलावा जालौन, झांसी हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका है.

इन जिलों में भी जमकर बरसेंगे बदरा

यही नहीं मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कत्रौज और प्रयागराज में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान वाराणसी, चित्रकूट, बांदा, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, संतरवि दास नगर, जौनपुर और चंदौली जिले में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है.

इसके अलावा शनिवार को फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. उधर पश्चिमी यूपी के बागपत, शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में भी शनिवार को बादल गरजने और बिजली चमकने की आशंका है. वहीं दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं, संभल, एटा, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार को गरज-चमक के साथ बारिस होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: Delhi Building Collapsed: दिल्ली में सुबह-सुबह भीषण हादसा, चार मंजिला इमारत ढही

ये भी पढ़ें: जनवरी से जून तक प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर रही दिल्ली, पहले पायदान पर रहा ये शहर

imd monsoon update up news in hindi Rain alert UP Rain UP rain alert Monsoon 2025
      
Advertisment