UP News: चार दिन में दो शादियां, फिल्मी स्टाइल में धोखा - एक साल बाद ऐसे खुली डिलीवरी बॉय की पोल

प्रयागराज से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक डिलीवरी बॉय ने फिल्मी अंदाज में सिर्फ चार दिन के भीतर दो शादियां कर डालीं. हालांकि, दोनों पत्नियों को सच पता चलते ही उन्होंने मिलकर FIR दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी गिरफ्तार हुआ.

प्रयागराज से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक डिलीवरी बॉय ने फिल्मी अंदाज में सिर्फ चार दिन के भीतर दो शादियां कर डालीं. हालांकि, दोनों पत्नियों को सच पता चलते ही उन्होंने मिलकर FIR दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी गिरफ्तार हुआ.

author-image
Deepak Kumar
New Update
UP Crime

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गंगानगर जोन के सराय इनायत थाना क्षेत्र में रहने वाले एक डिलीवरी बॉय ने फिल्मी अंदाज में सिर्फ चार दिन के भीतर दो-दो शादियां कर सबको हैरान कर दिया. मामला तब खुला जब उसकी दोनों पत्नियां एक-दूसरे के सामने आईं और धोखे का राज सामने आ गया. इसके बाद दोनों महिलाएं रोते-बिलखते थाने पहुंचीं और आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisment

जानें पूरा मामला, ऐसे खुला राज

आरोपी का नाम राहुल उर्फ रामकृष्ण दुबे है, जो स्विगी में डिलीवरी का काम करता है. दलापुर गांव की रहने वाली खुशबू से उसकी दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने चोरी-छिपे 19 अक्टूबर 2023 को कोर्ट मैरिज कर ली. बाद में घरवालों को पता चला तो 30 नवंबर 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से दोबारा विवाह कराया गया. शादी में खुशबू के परिवार ने दो लाख रुपये नकद, सोने की चेन, अंगूठी और अन्य सामान दिया था. शादी के बाद राहुल उसे शहर के अल्लापुर इलाके में किराए के घर में ले जाकर तीन दिन तक साथ रहा. पिछले महीने अक्टूबर 2025 में खुशबू ने एक बच्ची को जन्म भी दिया.

इसी बीच, राहुल उसे काम का बहाना देकर गांव छोड़कर चला गया और 4 दिसंबर 2024 को दूसरी महिला शिवांगी से शादी कर ली. शिवांगी को भी उसने अपनी पहली शादी के बारे में कुछ नहीं बताया. इस शादी में भी दहेज लिया गया, जिसमें मोटरसाइकिल, तीन लाख रुपये और घर-गृहस्थी का सामान शामिल था. शादी के बाद राहुल के परिवार ने शिवांगी से दो लाख रुपये और सोने की चेन की मांग की. मना करने पर उसकी पिटाई की गई और घर से निकाल दिया गया.

उधर, पहली पत्नी खुशबू जब 10 नवंबर 2025 को अपनी बच्ची के साथ ससुराल पहुंची तो उसके साथ मारपीट की गई और बच्ची को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी हुई. आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े. वहीं से खुशबू को पता चला कि राहुल ने दूसरी शादी कर ली है. बाद में उसने शिवांगी से संपर्क किया और दोनों ने मिलकर पुलिस को शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने राहुल, उसके पिता राजेश दुबे, मां गीता देवी और दोनों भाइयों नितेश-सूरज के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली है.

फिल्म ‘नसीब अपना-अपना’ से मिलती है ये कहानी

साल 1986 आई ऋषि कपूर फराह नाज की फिल्म ‘नसीब अपना अपना’ आपको याद है? इस फिल्म में ऋषि कपूर ने दो शादियां की थी. उनकी एक शादी अरेंज मैरिज थी जबकि दूसरी लव मैरिज. कुछ ऐसा ही सीन डिलीवरी बॉय राहुल के रियल लाइफ में देखने को मिला है.

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: पीएम मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर पर फहराएंगे धर्म ध्वजा, जोर-शोर से तैयारियां शुरु, देखें वीडियो

Crime news UP News Uttar Pradesh news hindi
Advertisment