Ayodhya Ram Mandir: पीएम मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर पर फहराएंगे धर्म ध्वजा, जोर-शोर से तैयारियां शुरू, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे. उसके लिए देशभर से श्रद्धालु और संत पहुंचेंगे, और भव्य आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे. उसके लिए देशभर से श्रद्धालु और संत पहुंचेंगे, और भव्य आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या एक बार फिर भव्य समारोह के लिए तैयार है. राम मंदिर में 25 नवंबर को धर्मध्वजारोहण का विशेष अनुष्ठान होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराएंगे. यह कार्यक्रम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की याद ताजा कर देगा, क्योंकि देश-विदेश से बड़ी संख्या में संत, धर्माचार्य और श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे.

Advertisment

अतिथियों के लिए बनाई गई आधुनिक टेंट सिटी

ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए दूर-दूर से साधु-संत और विशेष अतिथि अयोध्या आएंगे. उनके ठहरने के लिए भव्य टेंट सिटी तैयार की गई है. बता दें कि टेंट सिटी को चार हिस्सों में बांटा गया है. हर टेंट के अंदर छह आरामदायक पलंग, मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था, आवश्यक सुविधाएं और सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.

यह सभी सुविधाएं अतिथियों को आरामदायक और सहज माहौल देने के लिए बनाई गई हैं. आयोजन समिति की ओर से भोजन, आवास और अन्य इंतजाम पूरी तरह तैयार हैं.

550 वर्षों के संघर्ष का प्रतीक कार्यक्रम

आयोजन से जुड़े संतों और प्रमुखों का कहना है कि राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह ध्वजारोहण समारोह ‘आध्यात्मिक सिद्धि’ का प्रतीक होगा. यह 550 साल के संघर्षपूर्ण इतिहास को श्रद्धांजलि देने जैसा होगा.

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था

ध्वजारोहण कार्यक्रम के दिन भारी भीड़ की संभावना है. इसी को देखते हुए नगर निगम ने हनुमान गुफा पार्किंग के विशाल क्षेत्र को तैयार किया है.

  • यहां हजारों वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

  • पिछले बड़े आयोजनों की तरह इस बार भी भारी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है.

  • पार्किंग और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष टीम तैनात रहेगी.

अयोध्या इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनने के लिए पूरी तरह सज-धज कर तैयार है.

यह भी पढ़ें- Bageshwar Baba Sanatan Hindu Ekta Yatra: Dhirendra shastri की पदयात्रा में पहुंचे लोगों का बड़ा दावा

यह भी पढ़ें- 'सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे बढ़ रही, अब अपराधी बच नहीं सकते', गोरखपुर में बोले सीएम योगी

UP News Ayodhya Ram Mandir Narendra Modi News PM Modi visit Ayodhya Ram Mandir
Advertisment