/newsnation/media/media_files/2026/01/05/up-police-constable-recruitment-2026-01-05-17-08-24.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने लाखों युवाओं को राहत देते हुए आयु सीमा में 3 साल की छूट देने का निर्णय किया है. यह छूट सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर समान रूप से लागू होगी. लंबे समय से अभ्यर्थी इस मांग को लेकर आवाज उठा रहे थे, जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है.
इसलिए लिया गया फैसला
दरअसल, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बड़ी संख्या में युवा निराश हो गए थे. इसकी वजह यह थी कि इस बार भर्ती प्रक्रिया में पहले दी जा रही 3 साल की आयु छूट को हटा दिया गया था. इससे कई ऐसे उम्मीदवार भर्ती की दौड़ से बाहर हो गए, जो पिछले वर्षों से इसकी तैयारी कर रहे थे. अभ्यर्थियों ने इसे अन्याय बताते हुए सरकार से छूट बहाल करने की मांग की थी.
युवाओं की मांग को मिला राजनीतिक समर्थन
युवाओं की इस मांग को राजनीतिक समर्थन भी मिला. देवरिया सदर से भाजपा विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी सहित कई विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर छूट बहाल करने का अनुरोध किया. वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन किया. इसके बाद सरकार ने आयु सीमा में 3 साल की छूट देने का फैसला लिया.
30 दिसंबर को जारी हुई अधिसूचना
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 30 दिसंबर 2025 को यूपी पुलिस में 32,679 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी. यह भर्ती नागरिक पुलिस, पीएसी, महिला बटालियन और घुड़सवार दल के लिए की जा रही है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले से जारी है.
कब तक कर सकते हैं आवेदन
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा में छूट के फैसले के बाद अब वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे, जो पहले उम्र सीमा के कारण बाहर हो गए थे. माना जा रहा है कि इस फैसले से बड़ी संख्या में युवाओं को दोबारा मौका मिलेगा और भर्ती प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा और मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें: इंदौर त्रासदी के बाद अलर्ट पर योगी सरकार, घर-घर जाकर पानी के सैंपल लेंगे अधिकारी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us