UP Encounter: यूपी के गोंडा में एनकाउंटर, मारा गया 1 लाख का इनामी सोनू पासी, बाल-बाल बची SHO की जान

UP Encounter: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया. सोनू पासी नाम के इस बदमाश में अलग-अलग थानों में चार दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे.

UP Encounter: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया. सोनू पासी नाम के इस बदमाश में अलग-अलग थानों में चार दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Encounter in Gonda

यूपी के गोंडा में एक लाख रुपये के इनामी बदलमा का एनकाउंटर Photograph: (Social Media)

UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. इस बीच पुलिस ने यूपी के गोंडा में एनकाउंटर के दौरान एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया. बदमाश का नाम सोनू पासी उर्फ भुर्रे बताया जा रहा है. जिसपर अलग-अलग थानों में 48  से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज थे. इस मुठभेड़ के दौरान एसएचओ नरेंद्र राय बाल-बाल बच गए. बदमाश सोनू ने एसएसओ पर गोली चला दी. लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट के चलते उनकी जान बच गई.

Advertisment

एडीजी जोन ने सोनू पर घोषित किया था एक लाख का इनाम

बता दें कि एडीजी जोन ने 24 अप्रैल की रात चोरी की एक वारदात के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के बाद सोनू पासी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. इस घटना में शामिल सोनू पासी के दो साथियों को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सोनू पासी तब से फरार चल रहा था. इस बीच मुखबिर ने पुलिस को सोनू पासी के बारे में जानकारी दी कि वह उमरी बेगमगंज के सनौली मोहम्मदपुर इलाके में मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी शुरू की. पुलिस को देखते ही सोनू पासी ने फायरिंग कर दी. उसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की. जिसमें सोनू पासी ढेर हो गया.

सोनू पर दर्ज थे हत्या, लूट, डकैती जैसे 48 से ज्यादा मुकदमे

पुलिस के मुताबिक, बदमाश सोनू पासी पर हत्या, लूट, डकैती और डकैती के दौरान हत्या जैसे 48 से ज्यादा मामले दर्ज थे. सोनू पासी पिछले महीने गोंडा के डिक्सर गांव में एक युवक की हत्या के मामले में वांछित था. सोमवार आधी रात पुलिस को एक मुखबिर ने उसकी मौजूदगी की सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने गोंडा के उमरी बेगमगंज के सनौली मोहम्मदपुर में घेराबंदी की. इस दौरान हुई मुठभेड़ में सोनू पासी मारा गया.

पुलिस की मानें तो खुद को घिरता देख बदमाश सोनू ने पुलिस पर गोली चला दी. इस दौरान एसएचओ नरेंद्र राय की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी एक गोली लगी. बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से उनकी जान बच गई. उसके बाद पुलिस टीम ने भी आत्म रक्षा में सोनू पासी पर गोली चलाई. गोली लगते ही बदमाश जमीन पर गिर गया. उसके बाद पुलिस उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Gujarat: अहमदाबाद के 'मिनी बांग्लादेश' में फिर चला बुलडोजर, 10 हजार से अधिक निर्माण किए जा रहे ध्वस्त

ये भी पढ़ें: Coronavirus ने फिर बढ़ाई चिंता, क्या JN.1 वैरिएंट दे रहा दस्तक, ऐसे पहचानें इसके लक्षण

up-police up news in hindi Encounter in up UP Encounters UP Encounter UP encounter case
      
Advertisment