UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. इस बीच पुलिस ने यूपी के गोंडा में एनकाउंटर के दौरान एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया. बदमाश का नाम सोनू पासी उर्फ भुर्रे बताया जा रहा है. जिसपर अलग-अलग थानों में 48 से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज थे. इस मुठभेड़ के दौरान एसएचओ नरेंद्र राय बाल-बाल बच गए. बदमाश सोनू ने एसएसओ पर गोली चला दी. लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट के चलते उनकी जान बच गई.
एडीजी जोन ने सोनू पर घोषित किया था एक लाख का इनाम
बता दें कि एडीजी जोन ने 24 अप्रैल की रात चोरी की एक वारदात के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के बाद सोनू पासी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. इस घटना में शामिल सोनू पासी के दो साथियों को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सोनू पासी तब से फरार चल रहा था. इस बीच मुखबिर ने पुलिस को सोनू पासी के बारे में जानकारी दी कि वह उमरी बेगमगंज के सनौली मोहम्मदपुर इलाके में मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी शुरू की. पुलिस को देखते ही सोनू पासी ने फायरिंग कर दी. उसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की. जिसमें सोनू पासी ढेर हो गया.
सोनू पर दर्ज थे हत्या, लूट, डकैती जैसे 48 से ज्यादा मुकदमे
पुलिस के मुताबिक, बदमाश सोनू पासी पर हत्या, लूट, डकैती और डकैती के दौरान हत्या जैसे 48 से ज्यादा मामले दर्ज थे. सोनू पासी पिछले महीने गोंडा के डिक्सर गांव में एक युवक की हत्या के मामले में वांछित था. सोमवार आधी रात पुलिस को एक मुखबिर ने उसकी मौजूदगी की सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने गोंडा के उमरी बेगमगंज के सनौली मोहम्मदपुर में घेराबंदी की. इस दौरान हुई मुठभेड़ में सोनू पासी मारा गया.
पुलिस की मानें तो खुद को घिरता देख बदमाश सोनू ने पुलिस पर गोली चला दी. इस दौरान एसएचओ नरेंद्र राय की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी एक गोली लगी. बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से उनकी जान बच गई. उसके बाद पुलिस टीम ने भी आत्म रक्षा में सोनू पासी पर गोली चलाई. गोली लगते ही बदमाश जमीन पर गिर गया. उसके बाद पुलिस उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Gujarat: अहमदाबाद के 'मिनी बांग्लादेश' में फिर चला बुलडोजर, 10 हजार से अधिक निर्माण किए जा रहे ध्वस्त
ये भी पढ़ें: Coronavirus ने फिर बढ़ाई चिंता, क्या JN.1 वैरिएंट दे रहा दस्तक, ऐसे पहचानें इसके लक्षण