UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 49 साल पहले 8 साल की बच्ची परिवार से बिछड़ गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सराहनीय काम करते हुए महिला को उसके परिवार से मिलवा दिया. घटना के बारे में जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि साल 1975 में वह अपनी मां श्यामा देवी के साथ मुरादाबाद गई थी. उस समय वह महज 8 साल की थी.
49 साल बाद परिवार से मिली लापता महिला
इस दौरान बाजार में एक बुजुर्ग शख्स ने मुझे किसी चीज का लालच दिया और अपने साथ वहां से लेकर फरार हो गया. पहले तो कुछ दिनों तक बुजुर्ग ने अपने साथ रखा, लेकिन बादग में रायपुर निवासी लालताप्रसाद नाम के शख्स को सौंप दिया. इस शख्स ने मेरे से शादी कर ली. शादी के बाद एक बेटा सोमपाल हुआ. जिसकी उम्र आज 34 साल हो चुकी है.
8 साल की उम्र में हुई थी किडनैप
8 साल की उम्र में परिवार से अलग होने के बाद पीड़िता फूलमती अपने परिवार को तलाशती रही, लेकिन उसे कुछ भी नहीं पता चल सका. पीड़िता को बचपन की बस कुछ चीजें याद थी. आज पीड़िता की उम्र 57 हो चुकी है. फूलमती को अपने गांव का नाम याद था. उन्हीं यादों के जरिए उसने पुलिस से मदद मांगी.
यह भी पढ़ें- UP: नए साल से पहले आई बुरी खबर, वाहन चालकों पर महंगाई की मार
यादों के सहारे पहुंची घर
इस पूरे मामले को देखते हुए एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने पीड़िता के जरिए मिली छोटी-बड़ी जानकारी को लेकर एक टीम गठित की गई. यह टीम उस गांव में खोजबीन करने लगी. 1975 में जो गांव आजमगढ़ के अंदर आता था, आज वह मऊ के अंदर आता है.
पुलिस ने 49 साल बाद महिला को परिवार से मिलवाया
पीड़िता ने जानकारी देते हुए अपने मामा का नाम बताया था और यह भी कहा था कि उसके मामा के घर के आंगन में एक कुआं है. इसी आधार पर पुलिस लगातार फुलमती के परिवार को तलाशती रही. आखिरकार, जब चूटीडाढ़ गांव में एसा घर मिला तो उन्होंने घरवालों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि 49 साल पहले उनकी भांजी लापता हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को उसके परिवार से मिलवा दिया. पुलिस के इस अथक प्रयास की हर कोई प्रशंसा करता नजर आ रहा है. 49 साल बाद अपने परिवार से मिलकर पीड़िता की भी खुशी का ठिकाना नहीं है.