/newsnation/media/media_files/2025/08/21/to-book-railway-platform-ticket-online-use-uts-app-2025-08-21-14-17-13.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (AI)
UP News: अगर आप भी ट्रेन का इंतजार करते हुए प्लेटफॉर्म पर लगे नल से ब्रश करते हैं या खाना खाने के बाद वहीं बर्तन धोते हैं, तो अब सावधान हो जाइए. भारतीय रेलवे ने स्टेशन परिसर में इस तरह की हरकतों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. रेल अधिनियम 1989 के तहत शौचालय या वॉशरूम के अलावा किसी अन्य स्थान पर ब्रश करना, थूकना या कपड़े-बर्तन धोना अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसा करते पाए जाने पर यात्रियों से 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा.
लगातार चलाया जा रहा अभियान
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन परिसर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वाणिज्य निरीक्षक प्रभारी डीडी शुक्ल ने बताया कि यात्रियों के लिए साफ-सफाई के लिए निर्धारित स्थान बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर लगे नलों या खुले स्थानों पर व्यक्तिगत स्वच्छता के कार्य करना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि अन्य यात्रियों के लिए असुविधाजनक भी है.
होगा सख्त एक्शन
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वाणिज्य विभाग की टीमें समय-समय पर स्टेशन का निरीक्षण कर रही हैं. अगर कोई यात्री प्लेटफॉर्म पर ब्रश करते या बर्तन-कपड़े धोते पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही जिले के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, ताकि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके.
यह भी पढ़ें: Indian Railway: वंदे भारत में होने जा रहा बड़ा बदलाव, रेलवे कई रूट्स पर करने जा रहा ये काम
यात्रियों से की ये अपील
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित शौचालयों और वॉश बेसिन का ही उपयोग करें. साथ ही चिप्स के रैपर, पानी की बोतल या किसी भी तरह का कचरा ट्रेन या प्लेटफॉर्म पर न फेंकें. रेलवे का कहना है कि स्टेशन की सफाई बनाए रखना केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है. नियम तोड़ने पर न सिर्फ जुर्माना लग सकता है, बल्कि आपकी यात्रा भी महंगी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: रेलवे ने स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए किए विशेष इंतजाम, तीन स्तरीय वार रूम बनाया : अश्विनी वैष्णव
यह भी पढ़ें: Indian Railways : यात्रा का है प्लान तो पहले चेक करें ट्रेन का करंट स्टेटस, खराब मौसम बन रहा बाधा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
/newsnation/media/member_avatars/2025/01/03/2025-01-03t103035600z-whatsapp-image-2025-01-03-at-160026.jpeg )
 Follow Us
 Follow Us