Indian Railway: वंदे भारत में होने जा रहा बड़ा बदलाव, रेलवे कई रूट्स पर करने जा रहा ये काम

Vande : रेलवे के मुताबिक जल्द ही 20 और वंदे भारत डिब्बे तैयार होने वाले हैं. इनके आने के बाद एक और 16 डिब्बों वाली रेक रेलवे के पास उपलब्ध हो जाएगी.

Vande : रेलवे के मुताबिक जल्द ही 20 और वंदे भारत डिब्बे तैयार होने वाले हैं. इनके आने के बाद एक और 16 डिब्बों वाली रेक रेलवे के पास उपलब्ध हो जाएगी.

author-image
Syyed Aamir Husain
New Update
Vande Bharat coaches increased

Vande Bharat coaches increased Photograph: (NN)

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में यात्रियों की संख्या और ट्रेनों की occupancy का अध्ययन किया. नतीजे साफ हैं कि वंदे भारत ट्रेनें जिन रूट्स पर चल रही हैं वहां सीटें फुल हैं और यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी वजह से रेलवे ने कई वंदे भारत सेवाओं में डिब्बों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है.

बदलाव की योजना क्या है?

Advertisment

तीन वंदे भारत ट्रेनें जो अभी 16 डिब्बों (कोच) के साथ चल रही हैं, उन्हें अब 20 डिब्बों वाली ट्रेन में बदला जाएगा. 4 वंदे भारत ट्रेनें जो फिलहाल 8 डिब्बों के साथ चल रही हैं उन्हें 16 डिब्बों वाली ट्रेन में बदल दिया जाएगा. इस बदलाव के बाद जो पुराने 16 और 8 डिब्बों वाली रेक्स (rakes) खाली होंगी उनका इस्तेमाल रेलवे नई वंदे भारत सेवाओं को शुरू करने में करेगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: यात्रियों की सुविधा के लिए गणेशोत्सव पर रिकॉर्ड, 380 से अधिक फेरे लगाएंगी गणपति स्पेशल ट्रेनें

रेलवे का मानना है कि इस बदलाव से न सिर्फ़ मौजूदा यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि नए रूट्स पर भी वंदे भारत ट्रेनें चलाना आसान होगा.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट ने 12,328 करोड़ रुपए के रेलवे प्रोजेक्ट्स को दी हरी झंडी

किन रूट्स पर कितने डिब्बे बढ़ेंगे?

रेलवे की ओर से तैयार की गई सूची के मुताबिक-

  • 20631/32 मंगलूरू सेंट्रल – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 16 20 दक्षिण रेलवे (SR)
  • 20701/02 सिकंदराबाद – तिरुपति 16 20 दक्षिण मध्य रेलवे (SCR)
  • 20665/66 चेन्नई एग्मोर – तिरुनेलवेली 16 20 दक्षिण रेलवे (SR)
  • 20671/72 मदुरै – बेंगलुरु कैंट. 8 16 दक्षिण रेलवे (SR)
  • 22499/00 देवघर – वाराणसी 8 16 उत्तरी रेलवे (NR)
  • 20871/72 हावड़ा – राउरकेला 8 16 दक्षिण पूर्व रेलवे (SER)
  • 20911/12 इंदौर – नागपुर 8 16 पश्चिम रेलवे (WR)

रेलवे के मुताबिक जल्द ही 20 और वंदे भारत डिब्बे तैयार होने वाले हैं. इनके आने के बाद एक और 16 डिब्बों वाली रेक रेलवे के पास उपलब्ध हो जाएगी, जिससे नई सेवाओं को और तेजी से शुरू किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railway New Rule: रेलवे ने किया यात्रियों से जुड़ा बड़ा बदलाव, लागू हुआ सामान का नया नियम

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे 6,115 रेलवे स्टेशनों पर दे रहा मुफ्त वाई-फाई सेवा : अश्विनी वैष्णव

railway News in Hindi indian railway news in hindi Railway News Indian Railway Vande Bharat
Advertisment