Indian Railway New Rule: रेलवे ने किया यात्रियों से जुड़ा बड़ा बदलाव, लागू हुआ सामान का नया नियम

Indian Railway New Rule: अब रेल यात्रा के दौरान भी यात्रियों को अपने सामान (लगेज) को लेकर सतर्क रहना होगा. रेलवे प्रशासन जल्द ही एक नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है, जिसमें यात्रियों के सामान का वजन और आकार दोनों की जांच की जाएगी.

Indian Railway New Rule: अब रेल यात्रा के दौरान भी यात्रियों को अपने सामान (लगेज) को लेकर सतर्क रहना होगा. रेलवे प्रशासन जल्द ही एक नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है, जिसमें यात्रियों के सामान का वजन और आकार दोनों की जांच की जाएगी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Indian Railway new Rule

Indian Railway New Rule: अब रेल यात्रा के दौरान भी यात्रियों को अपने सामान (लगेज) को लेकर सतर्क रहना होगा. रेलवे प्रशासन जल्द ही एक नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है, जिसमें यात्रियों के सामान का वजन और आकार दोनों की जांच की जाएगी. यह प्रणाली हवाई यात्रा की तर्ज पर तैयार की गई है, जिसका मकसद ट्रेनों में ओवरलोडिंग को रोकना और यात्रियों को सुविधाजनक सफर देना है. 

Advertisment

प्रमुख स्टेशनों पर लगेंगी इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनें

रेलवे इस व्यवस्था को चालू वित्तीय वर्ष में लागू करने की योजना बना चुका है. प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, मीरजापुर, अलीगढ़ और टूंडला जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्रवेश और निकास गेट पर इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनें लगाई जा रही हैं. हर यात्री के बैग और बक्से का वजन इन मशीनों से मापा जाएगा, जिससे तय सीमा से अधिक सामान ले जाने वालों पर नजर रखी जा सके. 

श्रेणी के अनुसार निर्धारित की लगेज सीमा


- एसी फर्स्ट क्लास: 70 किलोग्राम

- एसी टू टियर: 50 किलोग्राम

- एसी थ्री टियर और स्लीपर: 40 किलोग्राम

- जनरल डिब्बा: 35 किलोग्राम

तय सीमा से ज्यादा वजन पर लगेगा 6 गुना जुर्माना

खास बात यह है कि रेलवे की ओर से तय की गई सीमा से अतिरिक्त  सामान या वजन होने पर यात्री को 6 गुना ज्यादा जुर्माना देना होगा. लेकिन अतिरिक्त सामान की बुकिंग करवाई है तो ये जुर्माना नहीं लगेगा. 

वजन ही नहीं,  जांच के दायरे में होगा आकार 

नई व्यवस्था में केवल वजन ही नहीं, बैग या बक्से का आकार भी जांचा जाएगा. अगर कोई बैग हल्का है लेकिन वह ज्यादा जगह घेरता है, तो उस पर भी अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है. इससे ट्रेनों के डिब्बों में अनावश्यक भीड़ और असुविधा को रोका जा सकेगा.

रेलवे का उद्देश्य: सुरक्षा और सुविधा

रेलवे के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला के मुताबिक, यह कदम यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और अनुशासन बनाए रखने के लिए उठाया जा रहा है. इससे न सिर्फ ट्रेन के संचालन में सुधार होगा, बल्कि यात्रियों को भी स्मूद और व्यवस्थित यात्रा का अनुभव मिलेगा. अब रेल यात्रा करते समय यात्रियों को अपने लगेज की योजना पहले से बनानी होगी. तय सीमा से अधिक सामान ले जाने पर अब मूल्य नहीं, नियम तय करेंगे सफर की दिशा.

यह भी पढ़ें - 

Latest Utility News utility news in hindi Indian Railway Rules Utility News railway rules New Rule INDIAN RAILWAYS
Advertisment