यूपी: नोएडा में लगे पाक समर्थित नारे, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

एक ओर जहां जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आतंकी जहां अल्पसंख्यक स्थानीय लोगों को निशाना बना रहे हैं, वहीं भारत में कुछ लोग पाकिस्तान के समर्थन नारेबाजी लगा रहे हैं. ऐसा ही मामला बुधवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में देखने को मिला

author-image
Mohit Sharma
New Update
PAK

Pakistan-supported slogans( Photo Credit : फाइल फोटो)

एक ओर जहां जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आतंकी ( Pakistan-backed terrorists in Jammu and Kashmir ) जहां अल्पसंख्यक स्थानीय लोगों को निशाना बना रहे हैं, वहीं भारत में कुछ लोग पाकिस्तान के समर्थन नारेबाजी ( Slogans in support of Pakistan ) लगा रहे हैं. ऐसा ही मामला बुधवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में देखने को मिला. यहां नोएडा थाना सेक्टर 20 इलाके में कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. हैरत की बात यह है कि इस दौरान वहां मौजूद पुलिस भी मूक दर्शक बनकर खड़ी रही. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: जमानत के लायक नहीं आर्यन खान...कोर्ट के आदेश की कॉपी में लिखीं ये बातें

जानकारी के अनुसार पुलिस की मौजूदगी के दौरान 19 अक्टूबर को मुस्लिम समुदाय के जुलूस में  पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. किसी ने इस घटना का वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा के थाना सेक्टर में इस मामले की FIR दर्ज की गई. पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद 3 लोगो को किया गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम जफर, सलीम , अली रजा बताए जा रहे हैं. आपकोब ता दें कि थाना सेक्टर 20 आज हिदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था.

यह खबर भी पढ़ें- Doli Murder Case: नशे में कहासुनी से हत्या तक कैसे पहुंची कहानी, CCTV में कैद घटना

एक ओर जहां T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है, वहीं दूसरी ओर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आतंकी टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हैं. घाटी में आतंकी आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. यही नहीं टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए आतंकी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं

Source : News Nation Bureau

Pakistan-supported slogans
      
Advertisment