/newsnation/media/media_files/2025/08/26/up-cm-big-announcement-2025-08-26-14-59-09.jpg)
UP News: यूपी की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल मंगलवार 26 अगस्त को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने से जुड़ी बड़ी घोषणा की. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में हर कामगार को रोजगार और न्यूनतम वेतन की गारंटी दी जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही एक नया कॉरपोरेशन स्थापित करेगी, जो श्रमिकों के हितों की रक्षा करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि उनके वेतन में कोई कटौती न हो.
किसे और क्या होगा फायदा
सीएम योगी के इस ऐलान के बाद प्रदेश में नया कॉर्पोरेशन बनेगा. इसके बनन से प्रदेश के युवाओं को फायदा होगा. युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
उत्तर प्रदेश बना रोजगार का हब
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि पहले जहां राज्य के युवा काम की तलाश में पलायन करने को मजबूर थे, अब वहीं युवा रोजगार सृजक बन रहे हैं. यही नहीं उन्होंने ये भी काह कि यूपी को यह सौभाग्य प्राप्त है कि यहां दुनिया की सबसे बड़ी युवा जनसंख्या रहती है यही जनसंख्या प्रदेश की सबसे बड़ी ताकत भी है.
ODOP और MSME ने दी नई उड़ान
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश के पारंपरिक उद्योग संकट में थे. लेकिन ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ODOP) योजना शुरू किए जाने के बाद अब तक 90 लाख एमएसएमई इकाइयों को बढ़ावा मिला है. इन इकाइयों ने करोड़ों लोगों को रोजगार के अवसर भी दिए हैं. वहीं मौजूदा वक्त में यूपी में 96 लाख एमएसएमई यूनिट्स कार्यरत हैं, जिनसे 1 से 10 लोगों को रोजगार मिल रहा है.
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के मुताबिक युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से 25 जनवरी 2025 को युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की गई. इसके तहत 21 से 40 वर्ष के युवाओं को ब्याज मुक्त गारंटी लोन और 10 फीसदी मार्जिन मनी सरकार की ओर से दी जा रही है. अब तक 70,000 से अधिक युवा इस योजना का लाभ उठा चुके हैं.
तकनीक और शिक्षा पर विशेष जोर
योगी सरकार ने तकनीकी शिक्षा को भी प्राथमिकता दी है. उत्तर प्रदेश AI, रोबोटिक्स और ड्रोन जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने वाला पहला राज्य बन चुका है. इसके साथ ही भाषा प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने की तैयारी भी की जा रही है. यही नहीं इस दौरान श्रम मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि यूपी की बेरोजगारी दर 3 फीसदी से नीचे आ गई है और महिला श्रम भागीदारी 36 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें - CM Yogi Milkipur Visit: मिल्कीपुर में खूब गरजे सीएम योगी, जनता से की ये खास अपील