/newsnation/media/media_files/2025/01/16/713tGnGbKrWEtKvXgCyh.jpg)
deoria theft in temple Photograph: (social)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश में चोरों के अंदर से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण देवरिया में देखने को मिला है. यहां एक मंदिर से चोरों ने दान पेटी साफ कर दी. वहीं इस घटना का सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पूरा मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रनिहवा का है. यहां एक हनुमान मंदिर में कुछ चोर दाखिल हुए और दान-पेटी ले उड़े. फिलहाल, पुलिस को पूरे मामले की तहरीर दे दी गई है.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपनी तहरीर में मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज जब सुबह हुई तो मंदिर खोला गया तो पता चला कि वहां की दान पेटिका ही गायब है. जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो मामले का खुलासा हुआ.इसमें देखा जा सकता है कि दो चोर मंदिर में घुसते हैं. पहले वे दोनों मंदिर परिसर में चेक करते हैं कि कोई है तो नहीं. जब उन्हें भरोसा हो जाता है कि मंदिर में कोई नहीं है तो वे दोनों दान पेटिका लेकर फरार हो जाते हैं. चोर मंदिर की चहरदीवारी को फांदते हुए भी देखे जा सकते हैं.
सीसीटीवी में कैद वारदात
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बुधवार देर रात पौने दो बजे के करीब किस तरीके से बेखौफ चोर मंदिर में घुसते हैं और वे मंदिर से दानपेटिका उठा ले जाते हैं. मंदिर प्रशासन ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि यूपी में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें चोर मंदिरों की दान पेटिका से हाथ साफ कर चुके हैं. वहीं अब चोरी का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या को लेकर योगी सरकार की हैं खास तैयारियां, पहुंच सकते हैं 10 करोड़ श्रद्धालु
यह भी पढ़ें:Hindenburg: गौतम अडानी मामले से चर्चा में आई हिंडनबर्ग रिसर्च पर लगा ताला, फाउंडर ने लिया ये फैसला