UP News: चोरों के अंदर नहीं रहा पुलिस का खौफ, मंदिर में घुसकर चुराली दान पेटिका, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

UP News: जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो मामले का खुलासा हुआ. इसमें देखा जा सकता है कि दो चोर मंदिर में घुसते हैं. पहले वे दोनों मंदिर परिसर में चेक करते हैं, उसके बाद...

UP News: जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो मामले का खुलासा हुआ. इसमें देखा जा सकता है कि दो चोर मंदिर में घुसते हैं. पहले वे दोनों मंदिर परिसर में चेक करते हैं, उसके बाद...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
deoria theft in temple

deoria theft in temple Photograph: (social)

UP Crime News: उत्तर प्रदेश में चोरों के अंदर से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण देवरिया में देखने को मिला है. यहां एक मंदिर से चोरों ने दान पेटी साफ कर दी. वहीं इस घटना का सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पूरा मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रनिहवा का है. यहां एक हनुमान मंदिर में कुछ चोर दाखिल हुए और दान-पेटी ले उड़े. फिलहाल, पुलिस को पूरे मामले की तहरीर दे दी गई है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपनी तहरीर में मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज जब सुबह हुई तो मंदिर खोला गया तो पता चला कि वहां की दान पेटिका ही गायब है. जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो मामले का खुलासा हुआ.इसमें देखा जा सकता है कि दो चोर मंदिर में घुसते हैं. पहले वे दोनों मंदिर परिसर में चेक करते हैं कि कोई है तो नहीं. जब उन्हें भरोसा हो जाता है कि मंदिर में कोई नहीं है तो वे दोनों दान पेटिका लेकर फरार हो जाते हैं. चोर मंदिर की चहरदीवारी को फांदते हुए भी देखे जा सकते हैं.

सीसीटीवी में कैद वारदात

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बुधवार देर रात पौने दो बजे के करीब किस तरीके से बेखौफ चोर मंदिर में घुसते हैं और वे मंदिर से दानपेटिका उठा ले जाते हैं. मंदिर प्रशासन ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि यूपी में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें चोर मंदिरों की दान पेटिका से हाथ साफ कर चुके हैं. वहीं अब चोरी का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे हैं. 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या को लेकर योगी सरकार की हैं खास तैयारियां, पहुंच सकते हैं 10 करोड़ श्रद्धालु

यह भी पढ़ें: Hindenburg: गौतम अडानी मामले से चर्चा में आई हिंडनबर्ग रिसर्च पर लगा ताला, फाउंडर ने लिया ये फैसला

UP News Uttar Pradesh up Crime news up crime news in hindi up news in hindi deoria news Deoria state news state News in Hindi
      
Advertisment