/newsnation/media/media_files/3yrsRJgu6MmP5xUzRyxC.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. इकौना थाना क्षेत्र के कैलाशपुर मनिहारपुरवा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए. मृतकों में 40 वर्षीय रोज़ अली, उनकी पत्नी शहनाज़ (38), बेटियां गुलनाज़ (11) और तबस्सुम (10) तथा डेढ़ वर्षीय बेटा मोइन शामिल हैं. यह घटना सामने आते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
क्या है पूरा मामला
परिजनों के अनुसार, यह परिवार सिर्फ पांच दिन पहले मुंबई से वापस लौटा था. गुरुवार रात सभी ने साथ मिलकर भोजन किया और अपने कमरे में सोने चले गए. शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक कोई भी कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों को संदेह हुआ. उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद बगल की खिड़की से झांककर देखा तो सभी लोग बिस्तर पर एक ही अवस्था में पड़े थे.
दरवाजा तोड़ते ही उड़ गए होश
ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया, जहां पांचों के शव देखकर सबके होश उड़ गए. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची इकौना पुलिस ने हालात का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वाड को बुलाकर पूरे कमरे की गहन जांच कराई. टीमों ने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए और हर पहलू को बारीकी से खंगाला.
मौतों का कारण स्पष्ट नहीं
एसपी राहुल भाटी और एसडीएम पीयूष अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि मामले की जांच बेहद गंभीरता से की जा रही है. एसपी भाटी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौतों के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. फॉरेंसिक जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. एक साथ पांच मौतों की इस घटना ने पूरे इलाके में शोक और भय का माहौल बना दिया है. पुलिस हर संभव एंगल से जांच में जुटी हुई है, ताकि पता लगाया जा सके कि यह हादसा था, आत्महत्या या किसी प्रकार की साजिश.
यह भी पढ़ें: UP News: बहू देखने गया था पिता, दे बैठा समधन को ही दिल, हुआ कुछ ऐसा कि थाने तक पहुंचा परिवार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us