/newsnation/media/media_files/2025/11/11/kaushambi-news-2025-11-11-17-01-35.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Pexels)
UP News: ये तो सभी सुना होगा कि प्यार कब, कहां और किससे हो जाए, यह कोई नहीं जानता, लेकिन इसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से देखने को मिला है. यहां एक व्यक्ति अपने बेटे के लिए बहू देखने गया था, लेकिन वहां उसे अपनी होने वाली समधन से ही प्यार हो गया. मामला सामने आते ही दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया और बात थाने तक पहुंच गई.
ये है पूरा मामला
मामला फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. बताया जा रहा है कि लगभग तीन महीने पहले उस गांव का एक व्यक्ति अपने बेटे की शादी तय करने के लिए कौशांबी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में गया था. वहीं पर उसने अपने बेटे के लिए एक लड़की देखी और रिश्ते की बातचीत शुरू हुई. लेकिन इसी दौरान उस व्यक्ति की मुलाकात लड़की की मां यानी उसकी होने वाली समधन से हुई. मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
और फिर पत्नी को लगी भनक
कुछ समय बाद इस संबंध की भनक व्यक्ति की पत्नी को लग गई. जब उसे पूरी सच्चाई पता चली तो उसने मंझनपुर महिला थाने में जाकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. महिला थाना प्रभारी नीलम राघव और आरक्षी विद्या यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाया. पुलिस ने दोनों परिवारों से कई घंटे तक बात की और उन्हें समझाने का प्रयास किया.
फिर हुआ ये फैसला
आखिरकार, काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों पक्षों के बीच एक आपसी समझौता हुआ. समझौते में यह तय हुआ कि अब बेटे की शादी उस परिवार में नहीं होगी, ताकि भविष्य में कोई विवाद या गलतफहमी न पैदा हो. साथ ही, वह व्यक्ति और उसकी होने वाली समधन अब आपस में किसी भी तरह का संपर्क नहीं रखेंगे.
इस पूरे मामले ने गांव और इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है. लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. एक तरफ यह मामला रिश्तों की मर्यादा पर सवाल उठाता है, वहीं दूसरी ओर यह भी दिखाता है कि भावनाओं पर नियंत्रण रखना कभी-कभी कितना मुश्किल हो जाता है.
यह भी पढ़ें: UP News: थार की छत पर खड़े युवकों ने उड़ाए नोट, सड़क पर मची अफरा-तफरी, पुलिस ने की कार्रवाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us