UP News: पाकिस्तान में पकड़ा गया AQIS का संदिग्ध सदस्य, संभल के दीपा सराय दंगों से जुड़े हैं तार

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल के दीपा सराय इलाके का रहने वाला एक युवक पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ है. संदेह जताया जा रहा है कि कहीं ये शख्स AQIS का संदिग्ध सदस्य तो नहीं है.

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल के दीपा सराय इलाके का रहने वाला एक युवक पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ है. संदेह जताया जा रहा है कि कहीं ये शख्स AQIS का संदिग्ध सदस्य तो नहीं है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mohammad Usman

Mohammad Usman Photograph: (social)

UP News: उत्तर प्रदेश संभल के रहने वाले एक युवक की पाकिस्तान में गिरफ्तारी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स का नाम मोहम्मद उस्मान है, जो कि मूल रूप से ये संभल में मौजूद दीपा सराय क्षेत्र का रहने वाला है. ये वही इलाका है जहां दंगे हुए थे. इस गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान की ओर से भारत सरकार को सूचित किया गया है.  इधर, इस सूचना के आने से पूरा संभल और दीपसराई इलाके में कोहराम मचा हुआ है.

कई लोगों का अलकायदा से कनेक्शन

Advertisment

बता दें कि दीपा सराय से कई लोग लापता हो चुके हैं. इनमें से कई लोगों के तार आतंकी संगठन अल कायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े हैं. रिपोर्ट के अनुसार खुफिया एजेंसियों को तो इसके बारे में जानकारी भी मिल चुकी है. दरअसल, कहा जा रहा है कि इंडियन सबकॉन्टिनेंट में अल कायदा की एक अलग इकाई (AQIS) काम करती है. यहां के कुछ लोगों ने इसे ही जॉइन किया है. AQIS का मुखिया मौलाना असीम उमर के तार भी संभल के इसी इलाके से जुड़े थे. हालांकि असीम उमर को 2019 में अमेरिकी फौज ने अफगानिस्तान में मार गिराया था. 

विदेश मंत्रालय को भेजे दस्तावेज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर दीपा सराय इलाके का रहने वाला मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान कैसे पहुंचा और उसकी गिरफ्तारी क्यों हुई. हालांकि, एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं और पाकिस्तान की सरकार ने भारत के विदेश मंत्रालय को मोहम्मद उस्मान की वेरिफिकेशन के लिए दस्तावेज भेजे हैं.  

लाहौर जेल में बंद है मोहम्मद उस्मान

संभल पुलिस के मुताबिक अब इस मामले में रिपोर्ट तैयार की जा रही है. दस्तावेजों के मुताबिक मोहम्मद उस्मान 2024 में पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ था और फिलहाल लाहौर की जेल में बंद है. मोहम्मद उस्मान ने पाकिस्तान में संभल के जिन सम्मानित लोगों का रेफरेंस दिया है, उसमें संभल के पूर्व सांसद सफी उर रहमान का नाम लिखा है. फिलहाल संभल के दीपा सराय के रहने वाले कई आतंकी पाकिस्तान में मौजूद हैं, जिनका नाम भारत में वांटेड लिस्ट में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: UP में योगी सरकार बिछाएगी सड़कों का जाल, 3.5 लाख करोड़ की नई परियोजनाएं, ये शहर बनेगा AI सिटी

UP News Uttar Pradesh UP Al Qaeda Sambhal state news state News in Hindi Sambhal Violence up Sambhal Violence
Advertisment