UP News: कान्हा की नगरी मथुरा-वृंदावन में तेजी से बदल रहा शहर का स्वरूप, चलाई जा रही हैं 475 करोड़ की परियोजनाएं

मथुरा-वृंदावन में नगर निगम 475 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम कर रहा है. स्मार्ट सिटी, ग्रीन फील्ड और नगर सृजन योजनाओं से शहर में सड़क, जलनिकासी, पार्किंग, हेरिटेज और पर्यटक सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है.

मथुरा-वृंदावन में नगर निगम 475 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम कर रहा है. स्मार्ट सिटी, ग्रीन फील्ड और नगर सृजन योजनाओं से शहर में सड़क, जलनिकासी, पार्किंग, हेरिटेज और पर्यटक सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Yogi Adityanath

कान्हा की पावन नगरी मथुरा-वृंदावन अब आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होने जा रही है. नगर निगम ने श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों के लिए अनेक योजनाओं पर काम शुरू किया है, जिससे शहर न केवल सुंदर और स्वच्छ बनेगा बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी और आकर्षक हो जाएगा. यूपी सरकार के सहयोग से स्मार्ट सिटी, मुख्यमंत्री ग्रीन फील्ड योजना, वैश्विक नगर सृजन योजना और अर्बन फ्लड योजना के तहत कुल 475 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं चलाई जा रही हैं. इनमें से कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं और शेष तेजी से प्रगति पर हैं.

Advertisment

अर्बन ड्रेनेज योजना

शहर में जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए अर्बन ड्रेनेज योजना शुरू की गई है. इस योजना पर 89.71 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. भूतेश्वर तिराहे पर जलभराव दूर करने के लिए 27 इंच की पाइपलाइन बिछाई जाएगी. इसके अलावा, जल निकासी की कई नई लाइनें बनाई जा रही हैं ताकि बारिश के मौसम में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को परेशानी न हो.

स्मार्ट सिटी के तहत विकास कार्य

स्मार्ट सिटी मिशन में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य पूरे हो चुके हैं.

  • वृंदावन में मल्टीलेवल कार पार्किंग- 40.95 करोड़ रुपए

  • आईटीएमएस परियोजना- 49.10 करोड़ रुपए

  • सोलर लाइट इंस्टॉलेशन- 3.38 करोड़ रुपए

  • स्मार्ट क्लास निर्माण- 1.79 करोड़ रुपए

  • गांधी पार्क में सूर्य नमस्कार स्टैच्यू- 26 लाख रुपए 

  • इसके साथ ही 1000 सीसीटीवी कैमरों का नियंत्रण केंद्र भी तैयार हो चुका है, जिससे शहर की निगरानी और सुरक्षा बढ़ेगी.

हेरिटेज और पर्यटन विकास

  • राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत 56 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य प्रगति पर हैं.

  • रंगनाथ मंदिर से बड़ी बगीची तक हेरिटेज विकास- 24.29 करोड़ रुपए 

  • राजकीय पुस्तकालय का जीर्णोद्धार- 1.99 करोड़ रुपए 

  • मल्टीलेवल कार पार्किंग से रमणरेती तक मार्ग का सुंदरीकरण- 30.35 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री ग्रिड और नगर सृजन योजना

मुख्यमंत्री ग्रिड योजना से शहर के प्रमुख मंदिर मार्गों का समेकित विकास किया जा रहा है. लगभग 115 करोड़ रुपये से गोविंद नगर, मसानी, भरतपुर गेट, होली गेट और प्रेम मंदिर मार्गों को नया रूप दिया जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत वृंदावन जोन में 12 गलियों का निर्माण और कल्याण मंडप लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे हैं.

हरियाली और पर्यावरण संरक्षण

नगर निगम उपवन योजना के तहत वृंदावन जोन के ईशापुर बांगर और गोवर्धन रोड पर दो नए शहरी वन विकसित कर रहा है. इन पर लगभग 4.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे और तीन वर्षों तक इनका रखरखाव निजी कंपनी करेगी.

इन सभी योजनाओं के पूरा होने पर मथुरा-वृंदावन का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा- शहर स्वच्छ, आधुनिक, पर्यटक-हितैषी और धार्मिक सौंदर्य से भरपूर दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें- UP News: उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में अब अनिवार्य होगा ‘वंदे मातरम’, CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान

Yogi Adityanath UP Government Scheme Uttar Pradesh news hindi up news in hindi UP News
Advertisment