/newsnation/media/media_files/2025/01/11/r5tukT69aX6sZPuteHkp.jpg)
Noida death case Photograph: (Social)
Noida Crime News: दिल्ली से सटेउत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 70 स्थित बसई गांव में किराये के मकान में रहने वाले दो लोगों की जहरीले धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर थाना फेज 3 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है और अन्य वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
ये है पूरा मामला
सेक्टर-70 स्थित बसई गांव में किराए के इस बंद पडे कमरे में 22 वर्षीय उपेंद्र और 23 वर्षीय शिवम रहते थे, दोनों छोले-कुल्चे और भटूरे की ठेली लगाते हैं. नोएडा सेंट्रल जोन के एसीपी राजीव गुप्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि रात में गैस पर दोनों ने छोले चढ़ाए थे. इसके बाद वह सो गए. पूरी रात गैस चलती रही इस दौरान छोलों के जलने से कमरे में धुआं भर गया. जिसके कारण पूरे कमरे में धुआं-धुआं हो गया.
सामने आया मौत का कारण
आसपास के कमरों में रहने वाले लोगों द्वारा दरवाजे को तोड़कर मृतकों को बाहर निकालकर मृत अवस्था में जिला अस्पताल सेक्टर-39 में भर्ती कराया था. दोनों के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं. सेंट्रल जोन के एसीपी का कहना है कि कमरा बन्द होने के कारण बंद कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई और बहुत ज्यादा मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड पैदा हो गई. इसके चलते दोनों का दम घुटने से मौत की संभावना जताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है. मौत का कारण पोस्टमार्टम आने के पता चल पायेगा.
यह भी पढ़ें: NOIDA: Amity university के एलएलबी के छात्र की रहस्यमय मौत, सातवें फ्लोर से नीचे गिरा