/newsnation/media/media_files/2025/10/09/maharajganj-bulldozer-action-2025-10-09-13-09-15.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के स्थानीय तहसील क्षेत्र के गंगवलिया टोला करौता गांव में बुधवार को प्रशासनिक सख्ती देखने को मिली. यहां तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्कूल और रास्ते की भूमि पर किए गए अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई की. इस एक्शन से लगभग 16 एयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस दौरान पक्के और अस्थायी दोनों तरह के निर्माणों पर पीला पंजा चला.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी विक्रम पासवान ने स्कूल और सार्वजनिक रास्ते की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. न्यायालय ने इस पर सुनवाई करते हुए प्रशासन को अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया था. आदेश मिलने के बाद भी कब्जाधारियों ने नोटिस के बावजूद निर्माण नहीं हटाया. अंततः बुधवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए कब्जे को ध्वस्त कराया.
ऐसे दिया कार्रवाई को अंजाम
तहसीलदार कर्ण सिंह के नेतृत्व में टीम करौता गांव पहुंची. उनके साथ परसामलिक और बरगदवा थानों की पुलिस भी मौजूद रही. प्रशासनिक टीम ने मौके पर मौजूद लोगों को हटाकर बुलडोजर से कार्रवाई शुरू की. इस दौरान रामजतन पासवान की चाहरदीवारी, रामसमुझ का पक्का मकान और रामहित का फूस का मकान जमींदोज कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस बल ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरे इलाके को घेर लिया था.
एक्शन पर बोले तहसीलदार
तहसीलदार कर्ण सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर तहसील क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसी क्रम में स्कूल और सार्वजनिक रास्ते की भूमि पर कब्जा किए गए निर्माणों को हटाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पहले नोटिस देकर लोगों को अवगत कराया गया था, लेकिन कब्जाधारियों ने भूमि खाली नहीं की. ऐसे में प्रशासन को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी.
कर्ण सिंह ने आगे कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और जहां कहीं भी सरकारी भूमि, तालाब, स्कूल या रास्तों पर कब्जा पाया जाएगा, वहां बिना किसी भेदभाव के बुलडोजर चलेगा. प्रशासन का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण से मुक्त कराना और जनता के हित में भूमि का सही उपयोग सुनिश्चित करना है.
यह भी पढ़ें: UP News: बरेली के बवालियों की खैर नहीं, मौलाना तौकीर के करीबियों पर योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन