UP News: बरेली के बवालियों की खैर नहीं, मौलाना तौकीर के करीबियों पर योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन

Bulldozer Action: प्रशासन ने साफ कहा है कि उपद्रवियों की अवैध संपत्तियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Bulldozer Action: प्रशासन ने साफ कहा है कि उपद्रवियों की अवैध संपत्तियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bulldozer action against maulana associates

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में हैं. बरेली में शुक्रवार को बवालियों के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर और उसके करीबियों पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो चुका है.

Advertisment

फ्लैगमार्च के बाद कर दी चढ़ाई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों ने इलाके में फ्लैगमार्च किया. अधिकारियों ने लोगों से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इसके बाद कार्रवाई शुरू करते हुए प्रशासन ने तौकीर रजा से जुड़े माने जाने वाले रजा पैलेस पर बुलडोजर चला दिया.

ऐसे चला बुलडोजर

शनिवार को प्रशासन ने जखीरा क्षेत्र स्थित रजा पैलेस पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया. यह इमारत आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नफीस खां और उनके पार्टनर शोहेब बेग की बताई जा रही है. कार्रवाई से पहले बिजली कनेक्शन काट दिए गए. इसके बाद पुलिस, प्रशासन और बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम तीन बुलडोजरों के साथ मौके पर पहुंची और अवैध हिस्से को गिराना शुरू कर दिया.

रजा पैलेस अवैध घोषित 

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, रजा पैलेस को अवैध निर्माण मानते हुए कार्रवाई की गई. आरोप है कि यह इमारत वक्फ की जमीन या सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई गई थी. बीडीए और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बुलडोजर से इमारत का अवैध हिस्सा ढहा दिया गया.

भारी पुलिस बल तैनात

इलाके में तनाव की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात की गई थी. प्रशासन ने साफ कहा है कि उपद्रवियों की अवैध संपत्तियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

अवैध संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर

डॉ. नफीस खां की गिरफ्तारी के बाद अब उनके कारोबारी पार्टनर शोहेब बेग की संपत्ति पर की गई यह कार्रवाई उपद्रवियों के लिए कड़ा संदेश मानी जा रही है. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि हिंसा में शामिल किसी भी आरोपी की अवैध संपत्ति को छोड़ा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें: Sambhal News: जुम्मे की नमाज के बाद खुद ही हथौड़ा लेकर पहुंचा मुस्लिम समाज, ढहाने लगे अवैध हिस्सा

UP News CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh Bulldozer action state news Bareilly state News in Hindi
Advertisment