Lucknow: 'दुआओं में याद रखना', Whatsapp ग्रुप पर सपा नेता ने छोड़ा मैसेज, फिर कर ली खुदकुशी

Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सपा नेता ने खुद को गोली मारकर जान दे दी. इसके साथ ही उन्होंने whatsapp पर एक दर्दभरा मैसेज भी छोड़ा है.

Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सपा नेता ने खुद को गोली मारकर जान दे दी. इसके साथ ही उन्होंने whatsapp पर एक दर्दभरा मैसेज भी छोड़ा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
SP leader suicide case

SP leader suicide case Photograph: (social)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे वक्त से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. इसी वजह से परेशान होकर उन्होंने रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर जान ले ली है. मृतक सपा नेता मौलवीगंज के रहने वाले थे. उन्होंने मरने से पहले व्हाट्सएप पर एक मैसेज भी भेजा जिसमें लिखा था ‘दुआओं में याद रखना’. बताया जा रहा है कि वह इस बीमारी की वजह से शारीरिक और मानसिक रूप से परेशानी झेल रहे थे, इसी वजह से उन्होंने ये दुखद कदम उठा लिया. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया.

Advertisment

सपा ने जताया दुख

सपा नेता की निधन के बाद समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. समाजवादी पार्टी ने पोस्ट कर कहा, लखनऊ के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू जी का इंतकाल, अत्यंत दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं.

परिवार के Whtsapp ग्रुप पर किया था मैसेज

इधर, परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को उन्हें केजीएमयू दिखाने लेकर जाने वाले थे. बबलू की आत्महत्या की खबर मिलते ही पार्टी के नेता और इलाके के लोग उनके घर पहुंच गए. डीसीपी ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले बबलू ने सुबह 10.30 बजे परिवार के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भी किया था. मैसेज में उन्होंने सबकी मोहब्बत का शुक्रिया अदा करते हुए दुआ में याद रखने की बात लिखी थी. बबलू सात भाइयों में छठे नंबर पर थे. वह वर्ष 1995 में मौलवीगंज वार्ड से सभासद भी रह चुके हैं.

भारत में कैंसर का हाल

भारत में कैंसर तेजी से फैल रहा है. यह एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जिसका सामना कर रहे मरीज न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक चुनौतियों का भी सामना करते हैं. इस बीमारी में शरीर की सेल अनियंत्रित रूप से बढ़ने, विभाजित होने और फैलने लगते हैं. यह बीमारी तब होती है जब कोशिकाओं के सामान्य काम में गड़बड़ी आ जाती है. कैंसर कई तरह का होता है. जिसमें महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर होता है. इसके अलावा भारत में फेफड़ों का कैंसर, मुंह का कैंसर, पेट का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर हो जाता है.

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: हापुड़ में दिखा कोहरा का कहर, दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक साथ टकराई कई गाड़ियां, दो लोग घायल

 

Lucknow UP News Lucknow News up news in hindi SP state news state News in Hindi
      
Advertisment