/newsnation/media/media_files/2025/12/02/jungle-trail-in-noida-2025-12-02-12-51-42.jpg)
Jungle Trail in Noida: नोएडा के लोगों के लिए खुशखबरी है. शहर में एक और शानदार मनोरंजन स्थल तैयार हो गया है. बता दें कि सेक्टर-94 में बने जंगल ट्रेल पार्क का विधिवत उद्घाटन विधायक पंकज सिंह ने 1 दिसंबर को किया. यह पार्क लगभग 18.27 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसे करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. यह पार्क पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत बनाया गया है, जिससे यहां आधुनिक सुविधाओं और प्राकृतिक सौंदर्य का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है.
आज नोएडा के सेक्टर-94 स्थित महामाया फ्लाईओवर के पास लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 18.27 एकड़ क्षेत्र में विकसित Jungle Trail” का लोकार्पण एनसीसी कैडेट व स्कूली बच्चों के हाथों से करवाया।
— Pankaj Singh (@PankajSinghBJP) December 1, 2025
यह अनूठी परियोजना लगभग 400 टन स्क्रैप सामग्री का बेहतरीन सदुपयोग करते हुए तैयार की… pic.twitter.com/3w5U3zPZP4
पार्क की खासियत
जंगल ट्रेल पार्क की सबसे बड़ी खासियत है यहां मौजूद 650 से अधिक अनोखी कलाकृतियां, जो कबाड़, लोहे और बेकार सामग्री से बनाई गई हैं. यह ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर आधारित हैं और इनमें दुनिया भर के अलग-अलग जंगली जीवों को दर्शाया गया है. यहां आने वाले लोग गौ माता की विशाल प्रतिमा, गोरिल्ला, चिंपांजी, डॉल्फिन, व्हेल, सील, ऑक्टोपस, स्टार फिश, हॉर्स, डायनासोर समेत विभिन्न महाद्वीपों के वन्यजीवों की अद्भुत आकृतियां देख सकते हैं.
पार्क को 5 थीम जोन में बांटा गया
आपको बता दें कि पार्क को पांच प्रमुख थीम जोन में बांटा गया है- एक्वा जोन, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, एशिया, और अफ्रीका जोन. इन जोन में घूमते हुए ऐसा महसूस होता है जैसे पूरी दुनिया का वन्य जीवन एक ही जगह पर समेट दिया गया हो.
सिर्फ देखने के लिए ही नहीं, बल्कि यहां रोमांचक एडवेंचर गतिविधियों को भी विशेष स्थान दिया गया है. आने वाले दिनों में यहां रॉक क्लाइंबिंग, जिप लाइन, जिप साइक्लिंग और बोटिंग जैसी गतिविधियां शुरू की जाएंगी. इसके अलावा एडवेंचर वॉक, वाटर शॉक और फ्लाइबंग जैसी गतिविधियां भी शामिल की जा रही हैं, जो खासतौर पर युवाओं और बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगी.
पार्क के अंदर फूड कोर्ट, प्रदर्शनी क्षेत्र, वेटलैंड और 5.45 एकड़ का ग्रीन जोन भी विकसित किया जा रहा है. इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि परिवार के साथ एक आरामदायक और यादगार समय बिताने का मौका भी मिलेगा.
टिकट की कीमत
जानकारी के मुताबिक, पार्क में एंट्री टिकट 120 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है, जबकि 3 साल से छोटे बच्चों के लिए प्रवेश मुफ्त रखे जाने की संभावना है. पार्क में जाने का प्रवेश द्वार महमाया फ्लाईओवर के नीचे बनाया गया है और वाहन पार्किंग की अलग व्यवस्था भी की गई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नया पार्क नोएडा को पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान देगा. आने वाले समय में जंगल ट्रेल पार्क निस्संदेह परिवारों, बच्चों और एडवेंचर प्रेमियों का पसंदीदा गंतव्य बन जाएगा.
यह भी पढ़ें- उद्योगों को बढ़ावा देने की CM योगी की पहल ला रही रंग, अब इस शहर में सीमेंट फैक्ट्री लगाएगा बिड़ला ग्रुप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us