UP News: यूपी में बढ़ रहा औद्योगिक निवेश, सीएम योगी की बड़ी तैयारी

UP News: उत्तर प्रदेश में युवाओं को उनके अपने जिले में ही नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा अभियान शुरू किया है. तेजी से बढ़ते निवेश और उद्योगों से लाखों रोजगार सृजित होंगे.

UP News: उत्तर प्रदेश में युवाओं को उनके अपने जिले में ही नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा अभियान शुरू किया है. तेजी से बढ़ते निवेश और उद्योगों से लाखों रोजगार सृजित होंगे.

author-image
Deepak Kumar
New Update
CM Yogi

CM Yogi Photograph: (ANI)

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में युवाओं को उनके अपने जिले और क्षेत्र में ही नौकरी और रोजगार देने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है. कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाकर ऐसा सुरक्षित माहौल तैयार किया गया है, जहां गुंडागर्दी, माफिया राज और वसूली जैसी गतिविधियां नहीं चलतीं. अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है, जिसे जमीन पर सख्ती के साथ लागू किया गया है. इसी का परिणाम है कि आज यूपी कानून-व्यवस्था के मामले में देश का मॉडल राज्य बन गया है.

Advertisment

सीएम योगी शनिवार (29 नवंबर) को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 36वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने गीडा में 408 करोड़ रुपये के 114 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके अलावा 6139 करोड़ रुपये के निवेश के लिए आवंटित भूखंडों में से पांच निवेशकों को स्वयं प्रमाणपत्र सौंपे और नाइलिट से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को सर्टिफिकेट दिए.

सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यूपी में सुरक्षा का माहौल इतना अच्छा है कि देश-दुनिया के उद्योगपति यहां निवेश करने आ रहे हैं. 2017 के बाद तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हुआ, किसानों से संवाद बढ़ा और उन्हें अच्छा मुआवजा देने की व्यवस्था शुरू हुई. सरकार का संकल्प है कि किसी भी गरीब या किसान के साथ अन्याय न हो और यदि विकास के लिए भूमि ली जाए तो उन्हें आवास व उचित मुआवजा मिले.

दिसंबर में 5 लाख करोड़ के निवेश का प्लान

उन्होंने बताया कि अब तक 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये जमीन पर उतर चुके हैं. अकेले दिसंबर माह में 5 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों को भी क्रियान्वित किया जाएगा. इससे लाखों युवाओं को अपने ही जिले में रोजगार मिलेगा. केवल गीडा में ही लगभग 40,000 युवाओं को नौकरी मिली है और 500 से अधिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं.

यूपी पहले बीमारू राज्य था- सीएम योगी

योगी ने कहा कि पहले यूपी को बीमारू प्रदेश कहा जाता था, लेकिन अब यह अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला राज्य बन चुका है. देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, सबसे अधिक एयरपोर्ट और कई मेट्रो शहर यूपी में हैं. जल्द ही जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा.

उन्होंने बताया कि रिलायंस, पेप्सिको, कोका-कोला, अंबुजा सीमेंट सहित कई बड़ी कंपनियां गोरखपुर और आसपास निवेश कर रही हैं. गीता प्रेस को भी गीडा में 10 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. अंत में सीएम ने कहा कि गीडा जल्द ही पूर्वी यूपी का बड़ा औद्योगिक हब बनेगा और यहां नौकरी-रोजगार की नई संभावनाएं लगातार बढ़ती रहेंगी.

यह भी पढ़ें- UP News: योगी सरकार का बड़ा निर्णय, गीता प्रेस को 10 एकड़ अतिरिक्त जमीन का आवंटन

UP News CM Yogi Adityanath
Advertisment