UP News: जौनपुर में अनोखी मिसाल; पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, खुद दिया आशीर्वाद

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक पति ने गुस्से और विवाद के बजाय त्याग का रास्ता चुना. उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई, आशीर्वाद दिया और बच्चे को अपने साथ रखकर उसे विदा किया.

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक पति ने गुस्से और विवाद के बजाय त्याग का रास्ता चुना. उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई, आशीर्वाद दिया और बच्चे को अपने साथ रखकर उसे विदा किया.

author-image
Deepak Kumar
New Update
unique-marriage-in-jaunpur-up

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली और भावुक करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से खुद अपने हाथों कराई और दोनों को आशीर्वाद देकर विदा कर दिया. यह घटना जौनपुर कचहरी परिसर स्थित मंदिर की है, जहां दर्जनों अधिवक्ताओं और दोनों पक्षों के परिजनों की मौजूदगी में यह अनोखा फैसला लिया गया.

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि यह मामला जलालपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, पम्मी प्रजापति की शादी वर्ष 2022 में मिर्जापुर निवासी तंजय प्रजापति से हुई थी. 2023 में दोनों का एक बेटा भी हुआ. शादी के बाद तंजय पत्नी और बच्चे के साथ मुंबई में रहकर निजी कंपनी में काम करता था. इसी दौरान पम्मी का संपर्क अपने स्कूल के पुराने साथी राजू बैरागी से दोबारा हो गया.

आरोप है कि 2 जनवरी को पम्मी बिना बताए अपने प्रेमी राजू के साथ मुंबई से जौनपुर चली आई. पत्नी और बच्चे के अचानक गायब होने पर तंजय ने महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. बाद में पत्नी ने खुद फोन कर बताया कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है और उसी के साथ जौनपुर जा रही है.

काफी समझाने के बावजूद जब पत्नी अपने फैसले पर अड़ी रही, तो तंजय ने गुस्से या बदले के बजाय हालात को समझते हुए बड़ा कदम उठाया. वह जौनपुर पहुंचा, कानूनी सलाह ली और फिर मंदिर में पूरे विधि-विधान से पत्नी की उसके प्रेमी राजू बैरागी से शादी करवा दी. इतना ही नहीं, पति ने खुद जयमाल पहनवाई, सिंदूर भरवाया और दोनों को आशीर्वाद देकर विदा कर दिया.

पिता ने बेटे को अपने साथ रखा

लिखित समझौते के अनुसार तंजय ने अपने दो साल के बेटे को अपने पास रखने का फैसला किया. तंजय का कहना है कि अगर वह इस रिश्ते में बाधा बनता तो उसकी जान को भी खतरा हो सकता था. उसने कहा कि जब पत्नी अपने प्रेमी के साथ खुश है, तो उसे जबरदस्ती रोकना सही नहीं.

वहीं पम्मी ने आरोप लगाया कि उसकी शादी उसकी मर्जी के बिना और झूठ बोलकर कराई गई थी. प्रेमी राजू ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी और अकेलेपन में दोनों फिर करीब आ गए. फिलहाल यह घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही मणिपुरी लड़की ने कोरियन बॉयफ्रेंड को दी दर्दनाक मौत, चौंका देगा पूरा मामला

UP News Uttar Pradesh
Advertisment