/newsnation/media/media_files/2026/01/10/unique-marriage-in-jaunpur-up-2026-01-10-14-21-39.jpg)
UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली और भावुक करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से खुद अपने हाथों कराई और दोनों को आशीर्वाद देकर विदा कर दिया. यह घटना जौनपुर कचहरी परिसर स्थित मंदिर की है, जहां दर्जनों अधिवक्ताओं और दोनों पक्षों के परिजनों की मौजूदगी में यह अनोखा फैसला लिया गया.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यह मामला जलालपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, पम्मी प्रजापति की शादी वर्ष 2022 में मिर्जापुर निवासी तंजय प्रजापति से हुई थी. 2023 में दोनों का एक बेटा भी हुआ. शादी के बाद तंजय पत्नी और बच्चे के साथ मुंबई में रहकर निजी कंपनी में काम करता था. इसी दौरान पम्मी का संपर्क अपने स्कूल के पुराने साथी राजू बैरागी से दोबारा हो गया.
आरोप है कि 2 जनवरी को पम्मी बिना बताए अपने प्रेमी राजू के साथ मुंबई से जौनपुर चली आई. पत्नी और बच्चे के अचानक गायब होने पर तंजय ने महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. बाद में पत्नी ने खुद फोन कर बताया कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है और उसी के साथ जौनपुर जा रही है.
UP: जौनपुर -
— Ankit Kaushik {पत्रकार} (@ankitka96062636) January 10, 2026
फिल्मी कहानी बनी हकीकत पति ने पत्नी की प्रेमी से कराई शादी खुद दिया आशीर्वाद ।
मिर्जापुर निवासी तन्जय प्रजापति की शादी वर्ष 2022 में जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र की पम्मी प्रजापति से हुई थी। वर्ष 2023 में दोनों का एक बच्चा भी हुआ। इसके बाद पति-पत्नी महाराष्ट्र में… pic.twitter.com/tiS1rAyr5Y
काफी समझाने के बावजूद जब पत्नी अपने फैसले पर अड़ी रही, तो तंजय ने गुस्से या बदले के बजाय हालात को समझते हुए बड़ा कदम उठाया. वह जौनपुर पहुंचा, कानूनी सलाह ली और फिर मंदिर में पूरे विधि-विधान से पत्नी की उसके प्रेमी राजू बैरागी से शादी करवा दी. इतना ही नहीं, पति ने खुद जयमाल पहनवाई, सिंदूर भरवाया और दोनों को आशीर्वाद देकर विदा कर दिया.
पिता ने बेटे को अपने साथ रखा
लिखित समझौते के अनुसार तंजय ने अपने दो साल के बेटे को अपने पास रखने का फैसला किया. तंजय का कहना है कि अगर वह इस रिश्ते में बाधा बनता तो उसकी जान को भी खतरा हो सकता था. उसने कहा कि जब पत्नी अपने प्रेमी के साथ खुश है, तो उसे जबरदस्ती रोकना सही नहीं.
वहीं पम्मी ने आरोप लगाया कि उसकी शादी उसकी मर्जी के बिना और झूठ बोलकर कराई गई थी. प्रेमी राजू ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी और अकेलेपन में दोनों फिर करीब आ गए. फिलहाल यह घटना पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us