UP News: बलिया में फिर से दरिंदगी, नाराज होकर घर से निकली नाबालिग से गैंगरेप

UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक 16 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात सामने आई है. यहां दो युवक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाते हैं, उसके बाद...

UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक 16 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात सामने आई है. यहां दो युवक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाते हैं, उसके बाद...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
ballia gang rape

ballia gang rape Photograph: (social)

Ballia Gang Rape: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि किशोरी किसी बात से नाराज होकर घर से निकल गई थी, इसी दौरान दो युवकों ने मिलकर इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है. यह वारदात मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जहां पीड़िता ने अपने परिजनों से झगड़ा कर लिया था. इसके बाद नाराज होकर वह घर से निकल गई थी. उसी वक्त दो आरोपी आए और उसे फुसलाकर अपने साथ ले गए. इसके बाद दोनों ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंटू यादव (19) और अमित प्रजापति (22) के रूप में हुई है. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक इस मामले में एसएचओ राकेश सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है. 

5 साल की मासूम से हुआ था दुष्कर्म

ऐसा पहली बार नहीं है, बल्कि इससे पहले भी अक्टूबर में विभत्स मामला सामने आया था. यहां मकान मालिक की पांच साल की बच्ची के साथ किराएदार के नाबालिग बच्चों ने रेप कर दिया. पीड़ित बच्ची ने अपनी मां को आपबीती सुनाई, तब जाकर इस मामले का खुलासा हो सका.  इसके बाद पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर इस मामले में केस दर्ज किया गया.

मां ने दी थाने में तहरीर

पीड़ित बच्ची की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी बेटी छत पर खेल रही थी. वहां उसके दो किरायेदारों के तीन लड़के भी थे. मां ने बताया कि लड़कों ने 16 अक्टूबर को इस घटना को अंजाम दिया. बच्ची की मां को जब घटना की जानकारी हुई, तो उसने इसकी शिकायत पुल‍िस से की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें: शॉकिंग! शक के चलते हैवान बना शख्स, लव मैर‍िज के 4 साल बाद पत्नी को दी खौफनाक मौत, और फिर…

तीनों के खिलाफ हुआ एक्शन

कोतवाली प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लड़की की मां की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. पीड़िता के घर में रहने वाले किराएदार बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों किरायेदारों के बच्चों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: India China: चीनी अर्थव्यवस्था पर डूबने का खतरा, तेजी से खाली हो रहा खजाना, भारत दुनिया में ऐसे मचा देगा धमाल!

UP News Uttar Pradesh up Crime news up crime news in hindi up news in hindi UP rape case balia News up rape news up rape newscase UP Rape News in hindi Ballia state news Ballia Case Latest State News state news upadate state News in Hindi Ballia district
      
Advertisment