UP से हैं और सरकारी योजनाओं का उठाना चाहते हैं लाभ तो करवा लें रजिस्ट्रेशन, बस बनवाना होगा एक खास कार्ड

UP News: इस योजना के तहत हर परिवार का एक लाइव डेटाबेस तैयार होगा, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंच सकेगा. उन्होंने कहा कि अब तक सौ से अधिक परिवारों का पंजीकरण पूरा किया जा चुका है

UP News: इस योजना के तहत हर परिवार का एक लाइव डेटाबेस तैयार होगा, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंच सकेगा. उन्होंने कहा कि अब तक सौ से अधिक परिवारों का पंजीकरण पूरा किया जा चुका है

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP Government Schemes

UP Government Schemes Photograph: (Social Media)

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ नगर पालिका परिषद की ओर से ‘एक परिवार एक पहचान’ योजना के तहत विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन शुरू हो चुका है. यह शिविर आनंद स्वरूप बाल मुकंद धर्मशाला में बीते सोमवार से लगाया जा रहा है, जहां शहर के विभिन्न वार्डों से आए सैकड़ों लोगों ने अपने परिवारों का पंजीकरण कराया.

Advertisment

सौ से अधिक परिवारों का हो चुका है पंजीकरण

अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है, जिसके माध्यम से राज्य के प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान की जाएगी. इस परिवार आईडी से हर परिवार का एक लाइव डेटाबेस तैयार होगा, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुंच सकेगा. उन्होंने कहा कि अब तक सौ से अधिक परिवारों का पंजीकरण पूरा किया जा चुका है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है.

क्या है योजना का मुख्य उद्देश्य

इंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों की सही पहचान करना और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाना है. जब प्रत्येक परिवार की पूरी जानकारी सरकार के पास होगी, तो किसी भी व्यक्ति को बार-बार अलग-अलग कागजी कार्रवाई नहीं करनी पड़ेगी. साथ ही, इससे दोहराव की समस्या भी समाप्त होगी.

पालिका कर्मियों ने शिविर में आए लोगों के विवरण लेकर मौके पर ही उनके ‘वन फैमिली वन आईडी’ कार्ड तैयार किए. लोगों में इस योजना को लेकर उत्साह देखा गया. कई परिवारों ने बताया कि यह योजना बेहद उपयोगी साबित होगी, क्योंकि एक ही पहचान संख्या के माध्यम से सभी जरूरी सूचनाएं और सरकारी सुविधाएं आसानी से प्राप्त की जा सकेंगी.

क्या है ‘एक परिवार एक पहचान’ योजना

‘एक परिवार एक पहचान’ योजना राज्य सरकार की डिजिटल पहल है, जिसके तहत हर परिवार को एक विशिष्ट परिवार आईडी और फैमिली पासबुक दी जाएगी. इस पासबुक में परिवार के सदस्यों, उनकी आय, रोजगार, सामाजिक स्थिति और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी दर्ज होगी. इससे सरकार को राज्य के हर परिवार की सटीक जानकारी मिलेगी और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बढ़ेगी.

सरकार का उद्देश्य इस डेटाबेस के जरिए हर परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. परिवार आईडी होने से न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी, बल्कि पात्रता तय करने में भी सुविधा मिलेगी. नगर पालिका परिषद ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी वार्डों में ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि शहर का हर परिवार इस योजना से जुड़ सके.

यह भी पढ़ें: UP: 'सिख गुरुओं का योगदान भारत की सनातन परंपरा में अविस्मरणीय', लखनऊ में बोले सीएम योगी

hapur news Uttar Pradesh UP News state news state News in Hindi
Advertisment