/newsnation/media/media_files/2025/06/25/hapur-crime-news-2025-06-25-15-18-29.jpg)
hapur Crime News
Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शातिर बदमाश पुलिस के सामने रोते हुए माफी मांगता नजर आ रहा है. यह मामला हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश जब पुलिस की गिरफ्त में आया, तो उसे एनकाउंटर का डर सताने लगा और वह गिड़गिड़ाकर जान की भीख मांगने लगा.
चेकिंग के दौरान फायरिंग
पुलिस के अनुसार, बहादुरगढ़ क्षेत्र में रात करीब डेढ़ बजे चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया. पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में बहादुरगढ़ थाना प्रभारी मनोज बालियान और उनकी टीम ने मोर्चा संभाला. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा.
गिरफ्तारी के बाद माफी मांगता रहा बदमाश
बदमाश के पकड़े जाने के बाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है. घायल अवस्था में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: UP News: पिता को लगा करंट तो बचाने दौड़ पड़ी गर्भवती बेटी, दोनों की मौत, मां भी झुलसी
कई मामलों में वांछित था आरोपी
गढ़मुक्तेश्वर के डीएसपी वरुण मिश्रा ने जानकारी दी कि पकड़े गए बदमाश की पहचान विलाल पुत्र वरीश, निवासी थाना वेव सिटी, जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है. उस पर हापुड़ और गाजियाबाद में गौकशी, आर्म्स एक्ट सहित करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और एक चोरी की अपाचे बाइक भी बरामद की है. फिलहाल, पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है. एनकाउंटर की आशंका से रो पड़ा यह बदमाश अब पुलिस की गिरफ्त में है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:UP Crime: सुहागरात में चाकू लेकर बिस्तर पर आई पत्नी, पति से कहा- पास आए तो जान से मार दूंगी
यह भी पढ़ें: UP News: उत्तर प्रदेश की मजारों का एक दरवाजा भारत में तो पिछला दरवाजा नेपाल में, प्रशासन ने की कार्रवाई