/newsnation/media/media_files/2025/11/15/cm-yogi-on-startups-2025-11-15-23-51-24.jpg)
CM Yogi Photograph: (File Photo)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में एक और स्थान का नाम बदलने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि कुशीनगर जिले के प्रमुख कस्बे फाजिलनगर का नाम बदलकर जैन समाज की ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था के अनुसार ‘पावा नगर’ रखा जाएगा. मुख्यमंत्री यह घोषणा गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित श्री तरुण सगराम पारसनाथ अतिशय तीर्थ धाम में गुफा मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान कर रहे थे.
इसलिए नाम बदलना है जरूरी
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि जैन मुनियों की परंपरा तप, त्याग और नैतिक आचरण की प्रेरणा देती है, जो समाज को सही दिशा दिखाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि पावा एक पवित्र स्थल माना जाता है, क्योंकि यही वह स्थान है जहां भगवान महावीर के महापरिनिर्वाण का विश्वास किया जाता है. इसलिए फाजिलनगर जैसे ऐतिहासिक स्थान को उसके आध्यात्मिक महत्व के अनुरूप पहचान देना आवश्यक है.
कुशीनगर का महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है फाजिलनगर
फाजिलनगर कुशीनगर जिले का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी है, जिससे इसकी भौगोलिक और व्यावसायिक अहमियत और बढ़ जाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र का नया नाम इसकी सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक महत्व को और अधिक सशक्त करेगा.
पीएम मोदी के 9 संकल्पों का किया उल्लेख
अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ संकल्पों का उल्लेख करते हुए कहा कि जैन समाज अनुशासन, स्वावलंबन, सेवा और समाज सुधार के अपने आदर्शों के माध्यम से इन संकल्पों को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि आध्यात्मिकता ही वह शक्ति है जो समाज में संतुलन, सौहार्द और स्थायी विकास सुनिश्चित करती है.
कार्यक्रम में उपस्थित प्रसन्न सागर महाराज ने कहा कि भारत तप, त्याग और साधना की पवित्र भूमि है, और राजनीति में आध्यात्मिक मूल्यों की भागीदारी यह दर्शाती है कि देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है.
सीएम से ट्रस्ट ने रखी ये मांग
इस अवसर पर तरुण सागर तीर्थ व तरुण क्रांति मंच ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री से गुरुकुल, गौशाला और आयुर्वेदिक स्कूल खोलने की मांग भी रखी. ट्रस्ट का कहना है कि इससे युवाओं को भारतीय संस्कृति, पशुपालन और आयुर्वेदिक ज्ञान से जोड़ने में मदद मिलेगी, जो समाज निर्माण में उपयोगी होगा.
यह भी पढ़ें: CM Yogi की इस योजना ने यूपी को पहुंचाया शीर्ष पर, रोजगार में दिखा उछाल, पर्यावरण संरक्षण में भी ऐतिहासिक कदम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us